
'हम भोजपुरी सुपरस्टार'
Bhojpuri Latest News: यदि आप में गाने और डांस करने की प्रतिभा है तो ‘हम भोजपुरी सुपरस्टार’ आपके लिए एक सुनहरा मौका है। इस कांटेस्ट में आपको 45 सेकेंड या उससे ज्यादा में अपना हुनर का प्रदर्शन करते हुए वीडियो बनाकर वाट्सएप नंबर 8657008866 पर भेजना है और ‘हम भोजपुरी सुपरस्टार’ बनने का मौका पाना है।
इसकी जानकारी सारेगामा इंडिया के एक्सक्यूटिव वॉइस प्रेसिडेंट कुमार अजित ने दिल्ली में सारेगामा के आयोजित ‘सारेगामा नाईट्स’ के इवेंट में दी है। उन्होंने बताया, “अक्सर कहा जाता है कि भोजपुरी में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन बेहतर मंच नहीं मिलने की वजह से वे गुमनामी में खो जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिनमें प्रतिभा है और जिनको लगता है कि उन्हें कोई मौका नहीं मिल रहा है, वे अब 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ‘हम भोजपुरी सुपरस्टार कॉन्टेस्ट’ में भाग ले सकते हैं।”
सारेगामा की एक्सपर्ट ज्यूरी करेगी रिव्यु
उन्होंने आगे बताया, “सारेगामा के लेवल की गानों पर अपना वीडियो और गाने बनाकर भेजें, जिसे सारेगामा की एक्सपर्ट ज्यूरी रिव्यु करेगी और टॉप 5 प्रतिभागियों को सारेगामा से सुपर स्टार के रूप में लॉन्च करेगी। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कहां से हैं और आपकी उम्र क्या है? अगर आप में प्रतिभा है तो आप इसके लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।”
अजित ने बताया, “जब सब लोग अपने सिंगिंग और डाँसिंग के वीडियो 30 नवम्बर तक सबमिट कर देंगे, उसके बाद 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उनकी स्क्रूटनी की जाएगी और सबसे पहले टॉप 100 का सलेक्शन होगा। जिसे सारेगामा हम भोजपुरी के प्रशिक्षित भी किया जाएगा। उसके बाद टॉप 50, टॉप 20 और टॉप 10 का सलेक्शन होगा। अंत में जनवरी महीने में टॉप 5 प्रतिभागियों का चयन होगा और उन्हें सारेगामा अपने लेवल से सुपर स्टार के रूप लॉन्च करेगी। इसमें मेल और फ़ीमेल दोनों शामिल हो सकते हैं।”
जानिए नीलकमल सिंह ने क्या कहा?
मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े आर्टिस्ट उपस्थित थे जिन्होंने ये बताया कि जो लोग इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बेहद अच्छा मौका है। आप जरूर इसमें भाग लें। नीलकमल सिंह ने कहा, “हम लोग बहुत मेहनत करके यहां तक आए हैं। सारेगामा ने 'हम भोजपुरी सुपर स्टार कांटेस्ट’ नामक एक बेहतरीन इनिशियेटिव लिया है। मैं चाहूंगा कि इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोग भाग लें और बेस्ट पर्सन जीत कर जाए।” इस अवसर पर अन्य कलाकार भी उपस्थित थे।
Updated on:
05 Oct 2023 08:22 pm
Published on:
05 Oct 2023 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोजपुरी
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
