आज हम आपको शो की एक ऐसी ही क्यूट एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शो में कैमियो रोल प्ले कर चुकी हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. आज हम आपको एक्ट्रेस आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) के बारे में बताने जा रहे हैं. आराधना शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी जबरदस्त फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं.
आराधना शर्मा का चाहने वाले लाखों की संख्या में हैं, जो उनको इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. आराधना शर्मा शर्मा का इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड फोटो वीडियो से भरा पड़ा है. आराधना शर्मा ने काफी लंबे समय तक TMKOC में काम किया है. शो में उनके शानदार अभिनय को काफी पसंद भी किया गया था.
इसके अलावा आराधना शर्मा ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में भी मीडिया से बात की थी. अपने एक इंटरव्यू के दौरान आराधना शर्मा ने बताया था कि ‘कास्टिंग के लिए मैंने एक शख्स से मुलाकात की थी और जब हम दोनों स्क्रिप्ट पर बात कर रहे थे, तब कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे छूने की कोशिश की, जिससे में काफी असहज हो गई थीं’.
उन्होंने आगे बताया कि ‘इसके बाद मैंने उसे धक्का दिया और कमरे से बाहर निकल गई’. आराधना ने बताया था कि ‘उस समय वो केवल 20 साल की थी’. वो बताती हैं कि इस घटना का उनके दिलोदिमाग पर बहुत गहरा असर हुआ था. बता दें कि आराधना शर्मा ‘स्प्लिट्सविला’ के अलावा ‘अलादीन- नाम तो सुना ही होगा’ में सुल्ताना का रोल प्ले कर चुकी हैं.