19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग रोकने सगर में डेढ़ लाख लीटर का बन रहा अंडरग्राउंड टैंक

फायर फाइङ्क्षटग बिङ्क्षल्डग परियोजना: अग्नि दुर्घटनाओं को अब कम समय में कर पाएंगे कंट्रोल

2 min read
Google source verification
1.5 lakh liter underground tank being built

आग रोकने सगर में डेढ़ लाख लीटर का बन रहा अंडरग्राउंड टैंक

सागर. शहर में घटित होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं पर अब कम समय में ही उन पर काबू पा लिया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत मेट्रो शहरों की तर्ज पर शहर में फायर फाइङ्क्षटग बिङ्क्षल्डग परियोजना पर काम चल रहा है।
यह काम लगभग 60 से 65 प्रतिशत तक पूर्ण भी हो गया है। खास बात यह है कि इस परियोजना में फायर लारियों को भरने के लिए पर्याप्त पानी व चौबीस घंटे स्टाफ उपस्थित रहेगा।

एक साथ भर सकेंगे कई वाहन
फायर फाइङ्क्षटग स्टेशन के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से 24 घंटे सागर नगर निगम समेत आस-पास के क्षेत्र में कहीं भी आग लगने की घटना पर तत्काल अग्निशमन सेवाएं पहुंचाई जा सकेंगी। फायर स्टेशन बिङ्क्षल्डग परिसर के लगभग डेढ़ लाख लीटर क्षमता वाले वाटर टैंक की मदद से एक साथ कई बड़े वाहनों की वॉटर फिङ्क्षलग कर कम समय में घटना स्थल तक पहुंचाया जा सकेगा और समय रहते आग पर काबू पाने में सहायता मिलेगी।

अब तक ये हो चुके पूर्ण
फायर फाइङ्क्षटग कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, टॉयलेट सुविधा, किचिन व रूम सहित स्टाफ क्वाटर्स, बिङ्क्षल्डग वॉटर सप्लाई सिस्टम, फायर स्टेशन बिङ्क्षल्डग का सिविल स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण हो चुका है। फायर फाइङ्क्षटग परिसर में पंपहाउस व लगभग डेढ़ लाख लीटर का अंडरग्राउंड वाटर टैंक और बाउंड्रीवॉल का कार्य पूर्ण हो चुका है।

दक्ष होंगे निगमकर्मी
यहां बनाए गए प्रेक्टिस एरिया से फायर फाइटर्स को सतत प्रशिक्षण की सुविधा मिल सकेगी और उनके कार्य में दक्षता बढ़ेगी। वर्तमान में नगर निगम समेत अन्य निकायों में प्रशिक्षित फायरकर्मियों की बड़ी संख्या में कमी है। प्रशिक्षण के जरिए वे और बेहतर तरीके से अग्नि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पा सकेंगे।

अब इन पर शुरू हुआ काम
फायर फाइङ्क्षटग वर्क ऑफ बिङ्क्षल्डग, फायर व्हीकल्स के लिए पार्किंग व प्रेक्टिस एरिया का निर्माण, लैंड स्केङ्क्षपग, ड्रेनेज, एयर कंडीशङ्क्षनग कार्य पर काम शुरू हुआ है।

ये कार्य होंगे
फायर फाइङ्क्षटग कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, स्टाफ क्वाटर्स, बिङ्क्षल्डग वाटर सप्लाई सिस्टम, एयर कंडीशङ्क्षनग, फायर फाइङ्क्षटग वर्क ऑफ बिङ्क्षल्डग, फायर वाहनों के लिए पार्किंग निर्माण व प्रेक्टिस एरिया का निर्माण, लैंड स्कैङ्क्षपग कार्य, ड्रेनेज कार्य, गेट समेत बाउंड्री वॉल निर्माण, पंप हाउस व फिङ्क्षलग स्टेशन का निर्माण

यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट
फायर फाइङ्क्षटग बिङ्क्षल्डग परियोजना शहर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बढ़ते व्यवसायिक केंद्र और विस्तार होते शहर में अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह प्रोजेक्ट बहुत ही असरदार साबित होगा। अब हम फायर शाखा के लिए नए प्रशिक्षित फायरकर्मी भी तैयार कर पाएंगे।
चंद्रशेखर शुक्ला, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक, एसएससीएल