9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्टफोन की बैटरी से जुड़े ये 10 FACTS बढ़ाएंगे आपके फोन की बैटरी की लाइफ

अकसर हम स्मार्टफोन खरीदते वक्त सबसे ज्यादा उसकी बैटरी पर ध्यान देते हैं क्योंकि फोन की बैटरी को लेकर ज्यादातर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

3 min read
Google source verification

image

Alka Jaiswal

Jan 16, 2017

Smartphone battery

Smartphone battery


भोपाल। अकसर हम स्मार्टफोन खरीदते वक्त सबसे ज्यादा उसकी बैटरी पर ध्यान देते हैं क्योंकि फोन की बैटरी को लेकर ज्यादातर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आईये टेक एक्सपर्ट अक्षय से जानते हैं स्मार्टफोन्स की बैटरी से जुड़े कुछ ऐसे FACTS जिससे आपके फोन की बैटरी की लाइफ बढ़ाई जा सकती है।

1.फोन को कभी भी पूरी रात के लिए चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए- फोन को पूरी रात के लिए चार्जिंग पर लगाकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि इससे फोन की बैटरी फूल सकती है जिससे उसकी लाइफ कम हो जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, ऐसा करने से बैटरी ब्लास्ट भी हो सकती है।


2. बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज होने के बाद ही फोन को चार्जिंग पर लगाएं- क्योंकि पहले फोन की बैटरी nickel-based होती थीं जिसकी वजह से यह इंस्ट्रक्शन दिये जाते थे, लेकिन अब बैटरी lithium-ion की बनी होती हैं इसलिए इन्हें आप कभी भी चार्जिंग पर लगा सकते हैं। लेकिन बैटरी पूरी तरह खत्म होने जाने के बाद चार्ज करने से बैटरी की लाइफ पर अच्छा असर पड़ता है।

3. जीपीएस और ब्लूटूथ को ऑन रखने से बैटरी ज्यादा खर्च होती है- जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स ऑन रखने से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है लेकिन यूज़ होने वाली यह बैटरी पूरे दिन में आधे घंटे के बराबर होती है।

4. थर्ड पार्टी एप्स से बढ़ती है बैटरी की लाइफ- कहा जाता है कि विभिन्न बैटरी ऑप्टिमाइजिंग एप बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करते हैं। लेकिन कोई भी बैटरी ऑप्टिमाइजिंग एप आपके फोन की बैटरी को बढ़ा नहीं सकते हैं। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई बैटरी की लाइफ आपके यूज़ करने के अनुसार ही खत्म होती है।


5. फोन बार-बार चार्ज करने से बैटरी खराब हो जाती है- क्योंकि स्मार्टफोन में बहुत सी एप्स मौजूद होती हैं जिसके कारण बैटरी बैकअप कम हो जाता है लेकिन इसका चार्जिंग से कोई भी संबंध नहीं होता। जब भी आपके फोन की बैटरी कम होने लगे, आप उसे चार्ज कर सकते हैं।

6. अगर फोन को स्विचऑफ किया जाए तो बैटरी जल्दी खराब हो जाती है- किसी भी फोन की बैटरी स्विचऑफ करने से खराब नहीं होती है, बल्कि कोई भी बैटरी स्विचऑफ मोड पर एक समय के बाद डिस्चार्ज हो जाती है। लेकिन फोन को बार-बार स्विचऑफ करने का असर फोन की लाइफ पर जरूर पड़ता है।

7. लोकल चार्जर यूज़ करने से बैटरी के फटने की संभावना रहती है - कई बार बैटरी के ब्लास्ट होने के केस देखे गए हैं जिसके बाद ये हिदायत दी जाती है कि फोन को कभी लोकल चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए वरना बैटरी फट भी सकती है। अगर आपका ओरिजिनल चार्जर खराब है और आप फिर भी उसका इस्तमाल कर रहे हैं तब भी आपके फोन की बैटरी खराब होने का डर होता है।


8. चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तमाल नहीं करना चाहिए- माना जाता है कि अगर चार्जिंग के वक्त फोन का इस्तमाल किया जाए तो वो गर्म होने लगता है लेकिन सच ये है कि फोन के गर्म होने के पीछे उसके इस्तमाल करने की कोई भी वजह नहीं होती। अगर आपका फोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो इसकी वजह हार्डवेयर या फिर सॉफ्टवेयर की दिक्कत हो सकती है।

9. बैटरी को बर्फ में रखने से लाइफ बढ़ जाती है- कई बार सुनने में आता है कि अगर आपको बैटरी को बर्फ में रखा जाए तो उसकी लाइफ बढ़ जाती है। लेकिन ऐसा नहीं है। किसी भी बैटरी के लिए सबसे अच्छा टेम्प्रेचर रूम टेम्प्रेचर ही होता है। ज्यादा गर्मी या फिर ज्यादा ठंडक दोनों ही आपके फोन पर बुरा असर डाल सकती हैं।

10. पहली बार फोन को यूज करने से पहले फुल चार्ज करें- जब भी हम नया फोन लेते हैं तो उसे यूज़ करने से पहले फुल चार्ज कर लेते हैं जिससे कि उसकी बैटरी लाइफ बढ़ जाए। हर कंपनी फोन को आधी बैटरी चार्ज करके ही बेचती हैं इसलिए नए फोन को यूज़ करने से पहले उसे फुल चार्ज करने की कोई जरूरत नहीं होती है।

ये भी पढ़ें

image