2. बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज होने के बाद ही फोन को चार्जिंग पर लगाएं- क्योंकि पहले फोन की बैटरी nickel-based होती थीं जिसकी वजह से यह इंस्ट्रक्शन दिये जाते थे, लेकिन अब बैटरी lithium-ion की बनी होती हैं इसलिए इन्हें आप कभी भी चार्जिंग पर लगा सकते हैं। लेकिन बैटरी पूरी तरह खत्म होने जाने के बाद चार्ज करने से बैटरी की लाइफ पर अच्छा असर पड़ता है।