योजना के मुताबिक सिक्स लेन मेन रोड के दोनों ओर दो-दो लेन वाली सर्विस रोड बनेगी। इसमें ११ मील बायपास तिराहा पर और औबेदुल्लागंज में दो फ्लाईओवर (ग्रेड सेपरेटर) होंगे। मंडीदीप के शहरी इलाके में नेशनल हाइवे को सिक्स लेन एलीवेटेड बनाया जाएगा, जिसके दोनों ओर सर्विस रोड होगी। इस एलीवेटिड रोड को पार करने के लिए 6 अंडर पास भी बनाया जाएगा।