19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में भी भूकंप के झटके, earthquake से बचने को अपनाएं ये 10 तरीके

भूकंप कभी बताकर नहीं आता और ना ही हमें पहले से इसका अंदाजा होता है। जानिए भूकंप आए तो क्या करें...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Apr 10, 2016

Earthquake,earthquake in Pakistan,Earthquake in A

Earthquake,earthquake in Pakistan,Earthquake in Afghanistan,North India Earthquake,Delhi earthquake


भोपाल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप का असर आज शाम 4 बजकर 1 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 6.8 तीव्रता वाले इस भूकंप का असर मध्य प्रदेश में भी रहा। भूकंप कभी बताकर नहीं आता और ना ही हमें पहले से इसका अंदाजा होता है। जानिए भूकंप आए तो क्या करें...



1 भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।
2- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं।
3- खुले मैदान की ओर भागें। भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती।
4- किसी बिल्डिंग के आस पास न खड़े हों।
5- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेहतर होता है।
6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
7- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें.
8 अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।
9. अगर आप भूकंप के दौरान गाड़ी चला रहे हो तो पुल पार करने की कोशिश न करें।
10- हमेशा मीडिया के संर्पक में रहे ,इससे आप भूकंप संबधी जानकारी से अपडेट रहेंगे।