थाना प्रभारी के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी बी.कके चाचौदिया ने मुखबिर की बताए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को छूरा सहित धर दबोचा है। आरोपी के विरुद्ध जिला न्यायालय में 302 का मामला विचारधीन है। इसी दौरान आरोपी पन्ना जेल से 6 दिसम्बर 2004 को फरार हो गया। आरोपी के विरुद्ध कई मामले न्यायालय में लंबित है। इस पर पुलिस ने 3 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। इस कार्रवाई में मुख्य रुप से प्रधान आरक्षक अयोध्या प्रसाद अवस्थी, आरक्षक गजेन्द्र पदाम,हेमराज उइके और सैनिक रामसखा शामिल रहे।