साल 2003 से ही ये सभी तस्कर और ड्रग बेचने वालों को 'फरार' घोषित कर दिया गया है। अनुमान है कि इन तस्करों में से कम से कम 79 तस्कर नीमच जिले से हैं और 30 मंदसौर जिले से हैं। रिकॉर्ड के अनुसार, साल 2003 और मई 2016 के बीच नीमच कैंट पुलिस स्टेशन के क्षेत्र से लापता होने वाले 19 तस्करों की सबसे बड़ी संख्या घोषित की गई थी। इसके बाद जवाद पुलिस स्टेशन से 18, जीरन से 7, नीमच शहर से 8, रतनगढ़ से 6, सिंगोली से 3, मनासा से 8 और कुकदेश्वर पुलिस स्टेशन से 3 आरोपी फरार है।