
सीबीएसई रिजल्ट के बाद अब मध्यप्रदेश बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट बनाने का काम अंतिम दौर में है। सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट अगले सप्ताह जारी हो सकता है। यह रिजल्ट एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जारी करेंगे। एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जारी किया जाएगा।
एमपीबीएसई (एमपी बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन) की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट का टेंशन बढ़ता जा रहा है। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट अगले सप्ताह जारी हो सकता है। खास बात यह है कि इस बार भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को एक साथ घोषित करने की तैयारी चल रही है।
19 लाख स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च के बीच हुई थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 19 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनकी कापियों को जांचने का काम पूरा होने के बाद रिजल्ट को कंप्यूटराइज्ट किया जा रहा है। रिजल्ट को ऑनलाइन करने के बाद इसे जल्द से जल्द जारी किया जाएगा। परीक्षा खत्म होने के बाद करीब 30 दिन का समय परीक्षा जांचने से लेकर रिजल्ट बनाने तक लगता है।
आधिकारिक वेबसाइट पर होगा जारी
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जारी किया जाएगा। मध्यप्रदेश बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन की वेबसाइट पर यह रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा। रिजल्ट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः
CBSE Topper Success Story : इंदौर के टॉपर्स स्टूडेंट्स ने बताया 99% पास होने का सक्सेस मंत्र
रिश्ते-नाते से दूर होकर स्टूडेंट ने की पढ़ाई, बेहतर रिजल्ट के लिए शादी-ब्याह भी छोड़े
मां- पिता की मौत, फीस भरने के भी पैसे नहीं पर बेटे ने अव्वल आकर ऊंचा कर दिया सिर
cbse result: कारपेंटर की बेटी ने किया टॉप, जानिए बच्चों के संघर्ष की कहानी
प्यार ने पहुंचाया टॉप पर, स्टूडेंट ने बताया स्ट्रेस दूर करने का जबर्दस्त फंडा
10 वीं- 12 वीं रिजल्ट में सफलता की कहानी, स्टूडेंट्स की जुबानी
उम्मीद से कम आए अंक फिर भी खुश, टॉपर्स ने बताया मेथ्स-फिजिक्स स्टडी का फंडा
CBSE 12th 10th Result 2023 : मप्र के टॉपर्स बच्चों की कहानियां
Updated on:
18 Apr 2024 11:28 am
Published on:
13 May 2023 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
