17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 ट्रेनें डेढ़ घंटे तक लेट, 10 हजार यात्री हुए परेशान

सलामतपुर स्टेशन पर रेलवे का इलेक्ट्रिकल पैनल फेल

2 min read
Google source verification
11 trains littered, 10 thousand passengers upset

11 trains littered, 10 thousand passengers upset

भोपाल। भोपाल रेलमंडल के सलामतपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को नियंत्रित करने वाला इलेक्ट्रिकल पैनल खराब हो जाने के कारण शनिवार को लगभग दो घंटे तक रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। इसके चलते दिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाली चार ट्रेनें जबकि मुंबई से दिल्ली की ओर जाने वाली 07 ट्रेनें 30 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक देरी से पहुंची। इसके चलते लगभग 10 हजार यात्री परेशान हुए।

जानकारी के अनुसार सलामतपुर स्टेशन में ट्रेनों नियंत्रित करने वाले पैनल ने शाम 4.55 बजे अचानक काम करना बंद कर दिया। रेलवे अधिकारियों ने इसको सही करने के लिए लगभग 15 मिनट तक मशक्कत की, लेकिन जब यह ठीक नही हुआ तो आनन-फानन में इसकी जानकारी मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद भोपाल मंडल से पुहंची एक तकनीकी टीम ने इसके सुधार का कार्य शुरू किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद यह पैनल शाम 06.45 बजे शुरू हो सका। तब तक बीना से भोपाल और भोपाल से बीना की तरफ जाने वाली 11 ट्रेनों को मैनुअल चलाना पड़ा। बता दें कि यह वह पैनल होता है जिसमें ट्रेनों को ऑटोमेटिक ऑपरेट किया जाता है। इस पैनल के संकेत देने के बाद ही ट्रेनें गंतव्य की ओर रवाना होती हैं।

ट्रेनों को थर्ड लाइन से मैन्युअल निकाला गया
सलामतपुर रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिकल पैनल में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यह लगभग दो घंटे तक प्रभावित रहा। ट्रेनों को थर्ड लाइन से मैन्युअल निकाला गया।
आईए सिद्दीकी, पीआरओ भोपाल रेल मंडल

भोपाल की तरफ आने वाली ये ट्रेनें हुईं लेट
गाड़ी संख्या और नाम देरी से आई ट्रेन
12642, त्रिकुरल एक्सप्रेस 50 मिनट
02486, निजामुद्दीन नांदेड स्पेशल 45 मिनट
22686, यशवंतपुर संपर्क क्रांति 40 मिनट
12808, समता एक्सप्रेस 20 मिनट
भोपाल से बीना की तरफ जाने वाली गाडिय़ां
12197, ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 90 मिनट
12721, निजामुद्दीन एक्सप्रेस 50 मिनट
14623, पातालकोट एक्सप्रेस 70 मिनट
12919, मालवा एक्सप्रेस 30 मिनट
22161, राज्यरानी एक्सप्रेस 30 मिनट
14814, भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस 40 मिनट
11272, विंध्यांचल एक्सप्रेस 25 मिनट