भोपाल

बिजली कंपनी ने तय किए 111 तरह के ‘ई-चार्जिंग कनेक्शन’, देने होंगे 2591 रुपए

MP News: बिजली कंपनी की ओर से 111 तरह के ई-चार्जिंग कनेक्शन तय किए गए हैं।

2 min read
May 06, 2025
e-charging connections

MP News: मध्यप्रदेश में ई-रिक्शा सहित ई-व्हीकल का प्रयोग तेजी से बढ़ा है। इनकी घरेलू कनेक्शन से चार्जिंग पर रोक है, इसलिए ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खुल रहे हैं। सरकारी एजेंसियों के साथ निजी स्तर पर भी चार्जिंग स्टेशन और पॉइंट्स खोलकर लोग कमाई का नया स्रोत डेवलप कर रहे हैं। ऐसे में बिजली कंपनी ने ई-रिक्शा और चार्जिंग स्टेशन के लिए अलग से कनेक्शन दरें तय की हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विद्युत भार के अनुसार ये दरें अलग-अलग हैं। ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन कनेक्शन की दर 2591 रुपए से 1.68 लाख तक है।

111 तरह के ई-चार्जिंग कनेक्शन

बिजली कंपनी की ओर से 111 तरह के ई-चार्जिंग कनेक्शन तय किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में एक किलोवाट सिंगल फेज के कनेक्शन की दर 2591 रुपए है, जबकि 112 किलोवाट थ्री फेज कनेक्शन का शुल्क 1.68 लाख रुपए है।

भोपाल में चार्जिंग स्टेशन

भोपाल में फिलहाल 17 ईवी चार्जिंग स्टेशन हैं। हालांकि, शहर में ईवी की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सरकार द्वारा 63 नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने की योजना है।

स्मार्ट सिटी का भी स्टेशन

भोपाल स्मार्ट सिटी ने फास्ट ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू किया है जहां एक बार में 5 ई-वाहन चार्ज किए जा सकते हैं। लेक व्यू में लगाए गए चार्जिंग स्टेशन की क्षमता 120, 60 और 22 किलोवाट है।

नीरज मंडलोई, एसीएस ऊर्जा का कहना है कि ई-व्हीकल चार्जिंग का टैरिफ अलग है। इसके लिए अलग कनेक्शन की जरूरत है। ई-व्हीकल बढ़ रहे हैं और अब कनेक्शन के लिए आवेदन भी बढ़ रहे। स्थानीय निकाय व संबंधित एजेंसियां अब इसके लिए जरूरी अधोसंरचना को विकसित कर रहे हैं। इसलिए दरें तय की गयी हैं।

ई-व्हीकल चार्जिंग की दर 7.14/यूनिट

मप्र विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ में ई-व्हीकल चार्जिंग की दर 7.24 रुपए प्रति यूनिट तय की गयी है। इसमें टीओडी यानी टाइम ऑफ द डे टैरिफ भी लागू होगा। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक 20 फीसदी की छूट रहेगी, जबकि नॉन सोलर टाइम जिसमें शाम पांच बजे के बाद से सुबह नौ बजे तक 20 फीसदी सरचार्ज जोड़ा जाएगा।

कनेक्शन की श्रेणी

घरेलू कनेक्शन 113
गैर घरेलू कनेक्शन 112
पब्लिक वाटर वर्क्स कनेक्शन 112
स्ट्रीट लाइट्स से जुड़े कनेक्शन 112
कृषि श्रेणी के कनेक्शन 112
ई-रिक्शा एंड चार्जिंग स्टेशन कनेक्शन 111

Updated on:
06 May 2025 11:36 am
Published on:
06 May 2025 11:35 am
Also Read
View All

अगली खबर