
लाड़ली बहना योजना
शाजापुर. एमपी में इन दिनों लाड़ली बहना योजना की धूम मची हुई है। सरकार की इस योजना में महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपए देने का प्रावधान है यानि हर साल 12 हजार रुपए उन्हें दिए जाएंगे। यही कारण है कि महिलाएं योजना का लाभ प्राप्त कराने के लिए पंजीयन करा रही हैं। इधर जिले के शुजालपुर में लाड़ली बहना योजना महासम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसके लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान भी पहुंच चुके हैं। योजना में महिलाओं के खातों में सीधे पैसे डालने के लिए डीबीटी सक्रिय किया जा रहा है।
सीएम शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में हो रहे लाड़ली बहना योजना महासम्मेलन में कई जिलों से महिलाएं आईं- शुजालपुर में आयोजित लाड़ली बहना योजना महासम्मेलन प्रारंभ हो चुका है। सीएम शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में हो रहे लाड़ली बहना योजना महासम्मेलन में कई जिलों से महिलाएं आईं हैं। उज्जैन संभाग से हजारों महिलाएं इस सम्मेलन में शामिल होने आई हैं। सीएम यहां कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
अभी तक 1 लाख 87 हजार से ज्यादा पंजीयन किए जा चुके- इधर जिले में योजना के लिए पंजीयन का काम चल रहा है। जानकारी के अनुसार अभी तक 1 लाख 87 हजार से ज्यादा पंजीयन किए जा चुके हैं। इस प्रकार करीब दो लाख महिलाओं का पोर्टल पर पंजीयन हो चुका है। जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत तिलावद मैना, सेमलिया, रनायल, भैंसायानागीन , पोचानेर अरंडिया प्रतापपुरा में तो शत प्रतिशत पंजीयन हुआ है। सीईओ आरके मंडल के अनुसार इन सभी महिलाओं के बैंक खातों को आधार से लिंक करा दिया गया है। इसके साथ ही डीबीटी सक्रिय करा दिया गया है।
Published on:
12 Apr 2023 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
