21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OVERLOAD: भोपाल स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये ट्रेन, देखें पूरी LIST

बैरागढ़ से निशातपुरा होते हुए निकल जाएंगी, ट्रैफिक कम होगा तो भविष्य में नई गाडिय़ां भी चलाएंगे

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Jul 13, 2016

BHOPAL RAILWAY STATION

BHOPAL RAILWAY STATION

भोपाल। रेल यातायात की दृष्टि से नवंबर का महीना राजधानीवासियों पर भारी पडऩे वाला है। नवंबर माह से मालवा-क्षिप्रा एक्सप्रेस जैसी एक दर्जन ट्रेन भोपाल स्टेशन पर नहीं आएंगी। यूं कहें, भोपाल स्टेशन से ये ट्रेन छीन ली गई हैं। नवंबर माह से ये टे्रनें अब बैरागढ़ से निशातपुरा होकर जाएंगी। रेल प्रशासन ने भोपाल स्टेशन पर इन ट्रेनों के स्टॉपेज समाप्त करने का निर्णय लिया है।

Bhopal railway station


इसके पीछे तर्क यह दिया गया है कि भोपाल स्टेशन पर ट्रेनें बहुत ज्यादा हैं। इसलिए इन्हें केवल बैरागढ़ से होकर ही गुजारा जाएगा ताकि ट्रेन ट्रैफिक कम हो सके। उल्लेखनीय है कि नवंबर माह में लगभग 45 दिन के लिए आधा सैकड़ा ट्रेनों के स्टॉपेज भोपाल से हटाकर हबीबगंज स्टेशन पर किए जाने है। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वॉशेबल एप्रिन बनाए जाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि भोपाल स्टेशन पर बहुत सारी टे्रनें हैं, जिसके चलते यहां पर ट्रेनों का टै्रफिक बहुत अधिक हो जाता है। इन ट्रेनों के चलते कई बार अन्य ट्रेनों को आउटर पर रोकना पड़ता है। इन टे्रनों को बैरागढ़ से निकालने पर भोपाल स्टेशन पर बढ़ रहा लोड काफी कम हो जाएगा। हालांकि रेलवे का तर्क लोगों को गले नहीं उतर रहा है।


इंदौर-उज्जैन आने-जाने वालों को होगी समस्या
जिन ट्रेन के स्टॉपेज भोपाल में समाप्त किए जा रहे हैं उनमें से अधिकांश इंदौर से होकर आती हैं। इनमें मालवा और क्षिप्रा उज्जैन से होकर आती हैं। एेसे में सबसे अधिक समस्या इंदौर और उज्जैन आने जाने वालों को होगी। भोपाल तक आने अथवा इन ट्रेनों से इंदौर जाने के लिए लोगों 10 किमी का अतिरिक्त सफर कर बैरागढ़ तक जाना होगा।

ये भी पढ़ें

image