भोपाल। रेल यातायात की दृष्टि से नवंबर का महीना राजधानीवासियों पर भारी पडऩे वाला है। नवंबर माह से मालवा-क्षिप्रा एक्सप्रेस जैसी एक दर्जन ट्रेन भोपाल स्टेशन पर नहीं आएंगी। यूं कहें, भोपाल स्टेशन से ये ट्रेन छीन ली गई हैं। नवंबर माह से ये टे्रनें अब बैरागढ़ से निशातपुरा होकर जाएंगी। रेल प्रशासन ने भोपाल स्टेशन पर इन ट्रेनों के स्टॉपेज समाप्त करने का निर्णय लिया है।