
भोपाल। रेलवे ने सामान्य बोगियों के टिकट के लिए अग्रिम आरक्षण नहीं कराने की घोषणा तो की है लेकिन इस निर्णय को लागू करने में अभी कई दिन लगेंगे. रेलयात्रियों को इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा. ट्रेनों की सामान्य बोगियों में सफर करने के लिए अभी बुकिंग करानी होगी. कोरोना महामारी में बंद की गई ट्रेनों को दोबारा चालू किया गया लेकिन जनरल कोच में तुरंत टिकिट लेकर यात्रा करने की सुविधा रेलवे ने बंद कर दी थी.
रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की अवधि 29 जून तय कर दी - अब रेलवे ने दोबारा यह व्यवस्था लागू करने को कहा है पर अभी चल रही व्यवस्था को खत्म करने में 120 दिन लगेंगे. पूर्व से जिन यात्रियों ने टिकट खरीद लिए हैं रेलवे उनके टिकट निरस्त नहीं कर सकती. अब रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की अवधि 29 जून तय कर दी है. इस दिन रात 12 बजे तक अग्रिम बुकिंग हो सकेगी. इसके बाद यानि 30 जून से टिकट तुरंत मिल सकेंगे.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अग्रिम बुकिंग की व्यवस्था 29 जून तक ही रहेगी, 30 जून से यह बंदिश हट जाएगी. ट्रेनों के यात्री 30 जून से तुरंत अनारक्षित टिकट खरीदकर यात्रा कर सकेंगे. यात्री ये जनरल टिकट रेल काउंटर के साथ ही यूटीएस मोबाइल एप से भी खरीद सकेंगे.
यह भी जानें
— 29 जून तक ट्रेनों के जनरल कोच आरक्षित श्रेणी में ही माने जाएंगे। इस अवधि तक के टिकट आरक्षण प्रणाली से ही खरीदे जा सकेंगे।
— 30 जून से सामान्य श्रेणी के टिकट तुरंत मिलने लगेंगे
— इसी के साथ टिकट बुक कराने पर अतिरिक्त लगने वाले 15 रुपये आरक्षण शुल्क बच जाएंगे
— इन टिकटों पर बर्थ अंकित नहीं रहेगा। कोच के अंदर जहां जगह मिलेगी वहीं बैठना होगा।
— इन टिकिटों पर यात्रा बीमा नहीं होगा.
— स्लीपर व एसी श्रेणी के टिकट आरक्षण व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया है। ये पूर्ववत बुक होंगे।
— स्पेशल ट्रेनों में लगने वाले सामान्य कोचों के टिकट 15 से 25 फीसदी अधिक दाम में मिलेंगे.
Published on:
07 Mar 2022 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
