11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जनरल टिकिट में 15 रुपए बचाने के लिए करना होगा 120 दिन इंतजार, इस तारीख से शुरु होगी तुरंत टिकट की सुविधा

ट्रेनों की सामान्य बोगियों में सफर करने के लिए अभी बुकिंग करानी होगी

2 min read
Google source verification
train_ticket.png

भोपाल। रेलवे ने सामान्य बोगियों के टिकट के लिए अग्रिम आरक्षण नहीं कराने की घोषणा तो की है लेकिन इस निर्णय को लागू करने में अभी कई दिन लगेंगे. रेलयात्रियों को इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा. ट्रेनों की सामान्य बोगियों में सफर करने के लिए अभी बुकिंग करानी होगी. कोरोना महामारी में बंद की गई ट्रेनों को दोबारा चालू किया गया लेकिन जनरल कोच में तुरंत टिकिट लेकर यात्रा करने की सुविधा रेलवे ने बंद कर दी थी.

रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की अवधि 29 जून तय कर दी - अब रेलवे ने दोबारा यह व्यवस्था लागू करने को कहा है पर अभी चल रही व्यवस्था को खत्म करने में 120 दिन लगेंगे. पूर्व से जिन यात्रियों ने टिकट खरीद लिए हैं रेलवे उनके टिकट निरस्त नहीं कर सकती. अब रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की अवधि 29 जून तय कर दी है. इस दिन रात 12 बजे तक अग्रिम बुकिंग हो सकेगी. इसके बाद यानि 30 जून से टिकट तुरंत मिल सकेंगे.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार अग्रिम बुकिंग की व्यवस्था 29 जून तक ही रहेगी, 30 जून से यह बंदिश हट जाएगी. ट्रेनों के यात्री 30 जून से तुरंत अनारक्षित टिकट खरीदकर यात्रा कर सकेंगे. यात्री ये जनरल टिकट रेल काउंटर के साथ ही यूटीएस मोबाइल एप से भी खरीद सकेंगे.

यह भी जानें
— 29 जून तक ट्रेनों के जनरल कोच आरक्षित श्रेणी में ही माने जाएंगे। इस अवधि तक के टिकट आरक्षण प्रणाली से ही खरीदे जा सकेंगे।
— 30 जून से सामान्य श्रेणी के टिकट तुरंत मिलने लगेंगे
— इसी के साथ टिकट बुक कराने पर अतिरिक्त लगने वाले 15 रुपये आरक्षण शुल्क बच जाएंगे
— इन टिकटों पर बर्थ अंकित नहीं रहेगा। कोच के अंदर जहां जगह मिलेगी वहीं बैठना होगा।
— इन टिकिटों पर यात्रा बीमा नहीं होगा.
— स्लीपर व एसी श्रेणी के टिकट आरक्षण व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया है। ये पूर्ववत बुक होंगे।
— स्पेशल ट्रेनों में लगने वाले सामान्य कोचों के टिकट 15 से 25 फीसदी अधिक दाम में मिलेंगे.

यह भी पढ़ें - ट्रेनों में बर्थ कन्फर्म नहीं तो स्पेशल ट्रेन का विकल्प, रेलवे ने किराए में की 25 प्रतिशत की वृद्धि