इस साल डेंगू के कुल मामले 87, जिसमें अकेले 38 मई माह में सामने आए
भोपाल. जिले में मई माह की शुरूआत से डेंगू के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। सालभर में सामने आए कुल मामलों के 40 फीसदी से ज्यादा केस मई माह में सामने आए हैं। इस साल की शुरूआत से अब तक 87 डेंगू के मामले सामने आए हैं। जिसमें से 38 मई माह में सामने आए। वहीं पिछले 10 दिनों में डेंगू के 14 और चिकनगुनिया के 7 केस मिले हैं। जिसके साथ जिले में इस साल चिकनगुनिया के कुल मामलों की संख्या 32 हो गई है। बढ़ती संख्या को देखते हुए गंबूजिया मच्छली शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मौजूद तालाबों में छोड़ी जा रहीं हैं।
इन क्षेत्रों में आ रहे केस
इस बार डेंगू के मामले पूरे शहर में फैले हुआ है। हालांकि कटारा हिल्स, कोलार, जेके रोड व साकेत नगर में ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस लिए इस बार इन क्षेत्रों में निगरानी भी ज्यादा की जा रही
है।
मलेरिया रथ फिर करेगा लोगों को जागरूक
मलेरिया निरोधक माह के तहत सीएमएचओ के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाई है। यह रथ पूरे शहर में लोगों को जागरूक करेगा। इस कड़ी में
गुरुवार को तालाब में गंबूजिया मछली छोड़ी गई हैं।
47 घरों में मिला लार्वा
गुरुवार को मलेरिया विभाग की 44 टीमों ने 13 सौ घरों का लार्वा सर्वे किया। जिसमें से 47 घरों में लार्वा पाया गया है।