16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल्लाहुम्मा लब्बैक की सदाओं के बीच हजयात्रियों का पहला जत्था रवाना

आधे घंटे देरी से शाम 6.15 पर पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान, अपनों को रूखसत करते हुए छलक उठीं कई आंखें

2 min read
Google source verification
news

अल्लाहुम्मा लब्बैक की सदाओं के बीच हजयात्रियों का पहला जत्था रवाना

भोपाल. लब्बैक अल्लाहहुम्मा लब्बैक (हाजिर हूं, ऐ खुदा मैं हाजिर हूं) की सदाओं के साथ हज बैतुल्ला के लिए भोपाल से हजयात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया। शाम 6:15 पर 146 हजयात्रियों को लेकर राजभोज विमानतल से पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी। आंखों में आंसू और लव पर दुआएं लिए हजयात्रियों को उनके परिजनों ने विदाई दी।

सिंगारचोली स्थित हजहाउस पर शाम चार बजे माहौल जज्बाती हो गया। स्पेशल बसों के जरिए जैसे ही हजयात्री एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए कई आंखें नम हो गई। कोई रो-रोकर हजयात्रियों से दुआओं की दरख्वास्त कर रहा था किसी को अपनों से बिछडऩे का गम था। अपनी पत्नी के साथ हजयात्रा पर रवाना हुए प्रो. मुबीन खान ने कहा बहुत खुशनसीब हूं जो हज का मौका दिया।

स्पेशल बसों से रवाना, कल जाएगी दूसरी फ्लाइट

अहराम (हज के दौरान पहने जाना वाला विशेष कपड़ा) के साथ बसों में सवार होते हुए यात्रियों को देख परिजन जज्बाती हो गए। उन्होंने आंसुओं के साथ हज यात्रियों को विदाई दी। रिश्तेदारों और दोस्तों ने उनसे दरख्वास्त की कि वह रोजा ए मुबारक पर जाकर उनका सलाम पेश करें।

राजधानी से हज की दूसरी और अंतिम फ्लाइट मंगलवार को रवाना होगी। इससे 123 हजयात्री रवाना होंगे। हजहाउस में इनके रजिस्ट्रेशन को लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इनके लिए हज हाउस में ट्रेनिंग कैम्प का भी आयोजन किया गया है जहां उलेमा ने इन्हें हजयात्रा से जुड़ी बारिकियां बताई।

मुम्बई से सिलसिला जारी

मुम्बई से हजयात्रा पर रवाना होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को यहां से दो हज उड़ान रवाना हुई। हजयात्रियों को रवाना करने एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग पहुंचे। प्रदेश की खुशहाली की दुआ की दरख्वास्त के साथ हजयात्रियों को विदाई दी।

इस मौके पर अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री ललिता यादव, चेयरमेन वक्फ बोर्ड शौकत मोहम्मद खान, मदरसा बोर्ड के चेयरमेन इमादउद्दीन, हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य इरफान अहमद, मप्र हज कमेटी के सीईओ दाउद अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर मौजूद थे। यात्रा पर रवाना होने वालों में 79 वर्षीय फिदा अहमद सबसे बड़ी उम्र के यात्री थे। वहीं 20 साल की युसरा सबसे कम की हजयात्री।