13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब की लोकेशन- 15 फिल्म-वेब सीरीज होंगी शूट, यहीं बनेगा सनी देओल का ‘लाहौर’

बॉलीवुड को लुभा रही ये लोकेशन, पिछले दो सालों में 70 छोटी-बड़ी फिल्म और वेब सीरीज की यहां हो चुकी है शूटिंग  

2 min read
Google source verification
film.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अब बॉलीवुड की पसंदीदा लोकेशन बन चुकी है. शहर की खूबसूरती और शूटिंग फ्रेंडली सिटी होने से फिल्म-वेब सीरीज डायरेक्टर्स को यहां शूटिंग करना खूब भा रहा है. डायरेक्टर- प्रोड्यूसर को शहर की इमारतों के साथ ही यहां का वातावरण काफी पंसद आ रहा है. इसी कारण 2020 में जहां करीब 40 फिल्मों की शूटिंग हुई थी, वहीं 2021 में 30 से ज्यादा छोटी-बड़ी फिल्म-वेब सीरीज की यहां शूट की गईं. खास बात यह है कि भोपाल सनी देओल का ‘लाहौर’ भी बनने जा रहा है.

भोपाल में शूटिंग का सिलसिला इस साल ओर तेज होने वाला है. इस साल के शुरुआती छह माह में ही 15 फिल्म-वेब सीरीज की शूटिंग होगी. कोरोना काल में भोपाल के साथ आसपास की लोकेशन पर भी फिल्मों की शूटिंग का क्रेज बढ़ा है. मुंबई में कोरोना के केस लगातार बढऩे से डायरेक्टर्स मध्यप्रदेश का रुख कर रहे हैं. इसके चलते एक्टर्स ही नहीं टेक्नीशियन, लाइन प्रोडक्शन और जूनियर आर्टिस्ट्स को भी काम मिलने लगा है.

यह भी पढ़ें : फिर बंद हो सकते हैं स्कूल, ऑनलाइन क्लास के निर्देश

तेलगु से लेकर आर्ट फिल्म तक की होगी शूटिंग
इस साल स्वीट तराम कॉफी (तेलगु), गुल्लक-3 (वेब सीरीज), पोन्नियम सेल्वन, लाहौर, घर वापसी, एमके गांधी हाजिर हो, चित्रगुप्त की सभा आदि की शूटिंग प्रस्तावित है. मप्र में भोपाल के साथ इंदौर, रायसेन, ओरछा, चंदेरी, पचमढ़ी, महेश्वर, मांडू, उज्जैन, ओंकारेश्वर, ग्वालियर, जबलपुर, पन्ना नेशनल पार्क और बालाघाट में भी शूटिंग प्रस्तावित है.

जून में सनी देओल ‘लाहौर’ शूट करेंगे— लाइन प्रोड्यूसर वैभव सक्सेना का कहना है कि अन्नू कपूर स्टारर एमके गांधी हाजिर हों और चित्रगुप्त की सभा की शूटिंग होगी. जून में सनी देओल, शबाना आजमी और तब्बू फेम लाहौर की शूट होगी. जी-5 की वेबसीरीज सुप्रिया के सेकंड सीजन की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. इसी माह करण जौहर की फिल्म योद्धा की शूटिंग होगी.

लोकल आर्टिस्ट को मिल रहे बड़े मौके
एक्सपर्ट के अनुसार 2020-21 में करीब 60 हजार को रोजगार मिला. यहां थिएटर बैकग्राउंड काफी स्ट्रॉन्ग होने से लोकल आर्टिस्ट को भी बड़े-बड़े रोल ऑफर कर रहे हैं. वेब सीरीज महारानी से लेकर व्हिसिल ब्लोअर तक में शहर के आर्टिस्टों ने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी.