
15 से 18 वर्ष के युवाओं को लगेगी कोरोना वैक्सीन, सीएम शिवराज ने किया ट्वीट, जानिए किस तारीख से लगेगा डोज
भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए प्रदेशवासियों को बताया है कि अब 15 से 18 वर्ष तक के किशोर व किशोरियों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने पीएम की इस बड़ी घोषणा का स्वागत करते हुए लिखा कि पीएम ने देश को संबोधित करते हुए हम सबको अवगत कराया है कि 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के युवाओं का वैक्सीनेशन होगा।
लंबे समय से था इंतजार, अब लगेगा टीका
आपको बतादें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद हर कोई कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहा था, क्योंकि पहले चरण में 45 वर्ष से अधिक के लोगों के साथ ही केवल फ्रंट लाइन वर्कर को ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई गई थी, इसके बाद जैसे जैसे 45 से अधिक उम्र के अधिकतर लोगों को वैक्सीन लग गई, इसके बाद उम्र की सीमा घटाते हुए 18 वर्ष तक कर दिया गया था, ऐसे में उन लोगों को कोरोना वैक्सीन का लंबे से इंतजार था, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम थी, लेकिन अब तीसरी लहर से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की इस बड़ी घोषणा से निश्चित करोड़ों किशोर व किशोरियों को वैक्सीन का लाभ मिलेगा।
राष्ट्र के नाम संबोधन की घोषणा
देश में 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों का वैक्सीनेशन नए साल में 3 जनवरी से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज 10 जनवरी से लगाया जाएगा। हालांकि 60 वर्ष वालों को प्रिकॉशन डोज डॉक्टर की सलाह पर ही दिया जाएगा। पीएम मोदी ने इस संबोधन में देश की जनता के विज्ञान पर विश्वास की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमने अभी तक सभी कदम अपने वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार उठाए हैं और आगे भी अपनी परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लेंगे। उन्होंने हेल्थकेयर वर्कर्स की भी प्रशंसा की और उनके योगदान को रेखांकित किया।
कोरोना से बचने इन बातों पर दें विशेष ध्यान
-जहां तक हो सके घर से बाहर नहीं निकलें।
-जरूरी होने पर मास्क लगाकर ही बाहर जाएं।
-इस बात का ध्यान जरूर रखें कि मास्क से आपके मुंह और नाक अच्छी तरह कवर होना चाहिए।
-बाजार में मास्क नीचे नहीं करें।
-बाहर की खाद्य सामग्री को खाने से बचने की कोशिश करें।
-पानी का उपयोग भी खुद की बॉटल या घर से लाए हुए पानी का उपयोग करें।
-आप कहीं बाहर जाते हैं, तो खुद के टिफिन बॉक्स से ही खाना खाएं।
-चूंकि पानी और खाने के दौरान हम कई सोशल डिस्टेङ्क्षसग से लेकर ध्यान देने योग्य कई बातें भूल जाते हैं, इसलिए सावधानी रखें।
-खाने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोएं।
-भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
-दूसरे के तोलिए, रूमाल आदि कपड़ों का उपयोग नहीं करें।
-छींकते खांसते हुए व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें।
-आपको अगर किसी प्रकार की बीमारी या दिक्कत है तो चिकित्सक के सम्पर्क में रहें।
Published on:
26 Dec 2021 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
