script103 साल की लाड़ बाई सहित 1566 बुजुर्गों ने घर से डाले वोट | 1566 elders including 103 year old Laad Bai cast their votes from home | Patrika News
भोपाल

103 साल की लाड़ बाई सहित 1566 बुजुर्गों ने घर से डाले वोट

कई मिले अनुपस्थित, 199 दिव्यांग वोटर्स ने भी किया मतदान

भोपालNov 08, 2023 / 05:31 pm

Anupam Pandey

bujurg01.jpg
भोपाल. बैरसिया में 103 साल की लाड़ बाई पति अचल सिंह ने घर से वोट डाला है, वे शतायु वोटरों में शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से पहली बार 80 साल से ऊपर के मतदाताओं को घर में ही वोट डालने की सुविधा दी गई। इसका लाभ सातों विधानसभा में 1566 बुजुर्ग और पीडब्ल्यूडी वोटरों ने लिया है। जबकि सहमति 2511 ने दी थी। जिले में सबसे ज्यादा उम्र 90 से 95 साल और शतायु वोटर हुजूर और बैरसिया विधानसभा में हैं। मंगलवार को 113 टीमों ने घर जाकर मतदान केंद्र बनाए और बुजुर्गों को वोट डलवाए। मध्य और नरेला विधानसभा में कुछ वोटरों के यहां बुधवार को टीमें जाकर वोट डलवाएंगी। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही छह बुजुर्गों की मृत्यु हो गई है। जबकि कई घर पर भी नहीं मिले। जिले में 80 से 100 साल के बीच 23 हजार 506 मतदाता हैं, जबकि 147 मतदाता शतायु हैं।
● बैरसिया में कुल 398 बुजुर्ग वोटर हैं, इसमें से आज 357 ने वोट डाले, दो की मृत्यु हो गई।

● उत्तर में कुल 157 बुजुर्ग वोटर हैं इसमें से 151 ने वोट डाले, चार अनुपस्थित और दो की मृत्यु हो गई।
● नरेला में कुल 242 बुजुर्ग वोटर हैं, इसमें से 220 ने वोट डाले, बुधवार को 22 बुजुर्ग वोट डालेंगे।

● मध्य में कुल 520 बुजुर्ग वोटर हैं, इनमें से 271 ने वोट डाले, बचे हुए बुधवार को मतदान करेंगे।
● दक्षिण-पश्चिम में 304 बुजुर्ग मतदाता हैं, इसमें से 134 ने वोट डाले, 10 अनुपस्थित मिले।

● गोविंदपुरा में 443 बुजुर्ग वोटर हैं, इसमें से 214 डाले गए, 13 अनुपस्थित मिले।

● हुजूर में 447 बुजुर्ग वोटर हैं, इसमें से 215 ने वोट डाले, 16 अनुपस्थित, दो मृत्यु हो गई है।
4922 ने डाले पोस्टल वोट

जिले की सातों विधानसभा में पिछले दो दिन से जारी पोस्टल वोट की प्रक्रिया में 4922 ने पोस्टल वोट डाले हैं। सबसे ज्यादा पोस्टल वोट गोविंदपुरा में 1315 वोट, इसके बाद हुजूर 956, फिर नरेला में 852 डाले गए हैं।

Hindi News / Bhopal / 103 साल की लाड़ बाई सहित 1566 बुजुर्गों ने घर से डाले वोट

ट्रेंडिंग वीडियो