● बैरसिया में कुल 398 बुजुर्ग वोटर हैं, इसमें से आज 357 ने वोट डाले, दो की मृत्यु हो गई। ● उत्तर में कुल 157 बुजुर्ग वोटर हैं इसमें से 151 ने वोट डाले, चार अनुपस्थित और दो की मृत्यु हो गई।
● नरेला में कुल 242 बुजुर्ग वोटर हैं, इसमें से 220 ने वोट डाले, बुधवार को 22 बुजुर्ग वोट डालेंगे। ● मध्य में कुल 520 बुजुर्ग वोटर हैं, इनमें से 271 ने वोट डाले, बचे हुए बुधवार को मतदान करेंगे।
● दक्षिण-पश्चिम में 304 बुजुर्ग मतदाता हैं, इसमें से 134 ने वोट डाले, 10 अनुपस्थित मिले। ● गोविंदपुरा में 443 बुजुर्ग वोटर हैं, इसमें से 214 डाले गए, 13 अनुपस्थित मिले। ● हुजूर में 447 बुजुर्ग वोटर हैं, इसमें से 215 ने वोट डाले, 16 अनुपस्थित, दो मृत्यु हो गई है।
4922 ने डाले पोस्टल वोट जिले की सातों विधानसभा में पिछले दो दिन से जारी पोस्टल वोट की प्रक्रिया में 4922 ने पोस्टल वोट डाले हैं। सबसे ज्यादा पोस्टल वोट गोविंदपुरा में 1315 वोट, इसके बाद हुजूर 956, फिर नरेला में 852 डाले गए हैं।