19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, मार्च में शुरु होगी ये नई व्यवस्था

- अब 16 सेवाएं होंगी ऑनलाइन- सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने मांगे सुझाव

less than 1 minute read
Google source verification
dl1.jpg

learning license

भोपाल। अगर आने वाले दिनों में आप ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनवाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां अब नया लर्निंग लाइसेंस (learning license), डुप्लीकेट डीएल, वाहन के रजिस्ट्रेशन (registration) के लिए एनओसी जैसी 16 सेवाएं ऑनलाइन मिलने जा रही हैं। इन सभी सेवाओं को ऑनलाइन मोड पर शुरु करने के लिए सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने सुझाव मांगे हैं। उन्हें ये सुझाव 15 दिनों के अंदर ही चाहिए।

कराना होगा वेरिफिकेशन

जो भी व्यक्ति इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहता है उन्हें सबसे पहले सरकारी पोर्टल पर अपने आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करवाना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि लर्निंग लाइसेंस को ऑनलाइन देने की प्रक्रिया भोपाल सहित प्रदेश में ट्रायल के दौर में चल रही है। इसके बाद पता बदलने संबंधी कार्य को ऑनलाइन किया जाने लगेगा। प्रदेश भर में मार्च के आखिरी में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।

शामिल होंगी ये चीजें

ऑनलाइन सुविधाओं में नया लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, नवीनीकरण, डुप्लीकेट डीएल, डीएल व वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र में पता बदलना, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, अस्थायी वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र, वाहन ट्रांसफर आदि कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं, जिन्हें घर बैठे ही कराया जा सकता है।