30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

181 पर बनवाएं आय-मूल निवास प्रमाण पत्र, केवी में केजी-1 में प्रवेश शुरू

- केन्द्रीय विद्यालय में केजी-1 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च - लोकसेवा गारंटी केंद्र में कम हो रही संख्या, वाट्सऐप पर मिल जाएगी डिजिटल कॉपी

2 min read
Google source verification
181 पर बनवाएं आय-मूल निवास प्रमाण पत्र, केवी में केजी-1 में प्रवेश शुरू

लोकसेवा गारंटी केंद्र में 400 से ज्यादा सुविधाएं संचालित की जा रही हैं।

भोपाल. आप अपना आय या मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो लोकसेवा गारंटी केंद्र जाने की जरूरत भी नहीं है। 181 पर कॉल कर अपना आधार नंबर दर्ज कराने के बाद आप आय-मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। शासन स्तर से ये सेवा हाल ही में शुरू की गई है। इसका असर ये हुआ है कि लोकसेवा गारंटी केंद्र में इनके आवेदनों की संख्या घट गई है। जिले में कलेक्टोरेट, टीटी नगर, कोलार और बैरसिया में चार लोकसेवा गारंटी केंद्र हैं। इसमें से हर एक में प्रतिदिन 30 से 40 आवेदन इन्हीं दोनों प्रमाण पत्रों के आते हैं। लेकिन 181 पर घर बैठे सेवा शुरू होने के बाद यहां के आवेदनों की संख्या अचानक से आधी रह गई है।

181 पर आवेदन करने के बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर लिंक भेज दी जाती है। उस पर डाउनलोड कर आसानी से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सिटीजन केयर योजना के तहत यह सेवा दी जा रही है। लोकसेवा गारंटी केंद्र में 35 रुपए जमा करने के बाद ये प्रमाण पत्र बनते हैं। इसमें कोई शुल्क भी नहीं देना होता। लोकसेवा केंद्र प्रबंधक प्रसून सोनी का कहना है कि सिटीजन केयर योजना के तहत आय और मूल निवास की सेवाएं दी जा रही हैं। जिससे आम लोगों को आय और मूल निवास प्रमाण पत्र लिंक के माध्यम से मिल जाता है।

लोकसेवा केंद्रों पर रहता है अधिक भार
दरअसल लोकसेवा गारंटी केंद्र में 400 से ज्यादा सुविधाएं संचालित की जा रही हैं। इसमें जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण, सीमांकन, बंटान, अविवादित नामांतरण, राशन कार्ड के लिए आवेदन के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र सहित करीब 400 से ज्यादा सेवाएं यहां मिलती हैं। इस कारण यहां काफी लोड भी बढ़ गया है।

भोपाल. केन्द्रीय विद्यालय में केजी-1 में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है । इच्छुक आवेदक प्रवेश लेने के लिए 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च को 6 वर्ष (एनईपी 2020 के अनुसार) होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने के लिए वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्म1ह्यशठ्ठद्यद्बठ्ठद्गड्डस्रद्वद्बह्यह्यद्बशठ्ठ.द्म1ह्य.द्दश1.द्बठ्ठ या एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है। कक्षा एक और उससे ऊपर की कक्षाओं (11 वीं को छोड़कर) में प्रवेश के लिए सूचना 01 अप्रैल को दी जाएगी। प्रवेश से संबंधी अधिक जानकारी केन्द्रीय विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।