
PM Kisan Samman Nidhi : मध्यप्रदेश में 80 लाख से ज्यादा गरीब किसान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत है। लाखों किसानों के खाते में हर चार महीने के अंतराल में योजना की राशि पहुंच जाती है लेकिन ऐसे भी कई किसान है जिनके खाते में योजना की राशि पहुंचती ही नहीं है। अब कुछ ही समय में 18वीं(PM Kisan Samman Nidhi18th installment)किस्त अन्नदाताओं को मिलने वाली है लेकिन कही ऐसा न हो कि आपकी एक चूक के चलते ये पैसे आपको मिले ही ना।
मध्यप्रदेश के कई किसानों को ई-केवाईसी न होने के चलते योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जब तक पंजीकृत किसान अपने बैंक खाते की ई-केवाईसी नहीं करवा लेते उन्हे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत तीन किश्तों में मिलने वाले 6000 रूपए की राशि का लाभ नहीं मिल पाएगा।
पीएम किसान सम्मान योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 में अंतरिम बजट के दौरान हुई थी। योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। ये पैसे हर 4 महीने के अंतराल में 3 किश्तों में डायरेक्ट पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में आवंटित की जाती है।
e-KYC करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए।
यहां आपके स्क्रीन पर e-KYC का ऑप्शन दिखेगा, इसे सेलेक्ट कर ले।
एक नया विंडो खुलेगा जिसमे अपना आधार नंबर एंटर करें
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
ओटीपी डालकर सबमिट पर क्लिक करते ही आपकी e-KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Updated on:
29 Oct 2024 02:14 pm
Published on:
24 Sept 2024 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
