13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 अगस्त को चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य, रहेंगे सबसे ज्यादा लकी

19 अगस्त को चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य, रहेंगे सबसे ज्यादा लकी

2 min read
Google source verification
astrology

astrology

भोपाल। सावन का महीना वैसे तो सभी राशियों के लिए भाग्यशाली होता है। इस महीने में हर तरफ हरियाली और प्रसन्नता छाई रहती है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि देवों के देव महादेव के इस पावन महीने में 19 अगस्त को ग्रहों की चाल में फेर होने के कारण कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। 19 अगस्त का दिन कुछ राशियों के लिए भाग्योदय का समय होने वाला है। पंडित जी से आप भी जानिए कि किन राशियों के लिए भाग्योदय लेकर आ रहा है ये दिन....

मेष राशि

ये दिन मेष राशि के लिए काफी शुभ होने वाला है। इन राशि के लोगों को जहां एक ओर परिवार में आपकी आवश्यकता महसूस होगी। वहीं दूसरी ओर आपके कार्यक्षेत्र में भी आपकी आवश्यकता महसूस की जाएगी, इसलिए आपको दोनों के बीच सामंजस्य बिठाकर चलना होगा। धन के मामले में ये समय काफी अच्छा रहने वाला है। अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा सा ध्यान देंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा। अचानक से आपको कोई बहुत बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। आपके परिवार के ऊपर महालक्ष्मी देवी की कृपा रहेगी।

कन्या राशि

इन राशि के जातकों के लिए ये समय काफी अच्छा रहने वाला है। अगर आप किसी कार्य को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं तो वह कार्य इस महीने पूरा हो जाएगा। आपको लाभ होगा।दिन की शुरुआत में कार्य क्षेत्र में उत्साह बना रहेगा। किसी अच्छे कार्य करने के लिए समय शुभ रहेगा।

मीन राशि

इन राशि के जातकों पर इस समय किस्मत मेहरबान रहेगी। आपके द्वारा किए गए कार्य से खुश होकर किसी बड़े अधिकारी के द्वारा उपहार या सम्मान मिल सकता है। मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि आप पर बनी रहेगी। जिससे आपके घर में धन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान होगा।

वृष राशि

इन राशि के लोगों के जीवन में पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी। ऐसा महसूस हो सकता है कि आपके द्वारा की गई मेहनत का आपको उचित परिणाम नहीं मिल रहा, लेकिन आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी किसी कलात्मक अभिव्यक्ति को आगे बढ़ा सकते हैं और उससे आपको अच्छा धन लाभ होगा। संतान के लिए समय अच्छा है उन्हें उन्नति के अवसर मिलेंगे।

मिथुन राशि

इल राशि के जातक किसी यात्रा पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से सप्ताह कुछ कमजोर रह सकता है इसलिए अपने खाने-पीने पर और अपनी दिनचर्या पर पूर्ण रुप से ध्यान दें। पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी। आप अपने परिवार में खुशियों का आनंद उठाएंगे। संतान के लिए समय अच्छा रहेगा ।