9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बिजली मीटर की रीडिंग में बड़ी गड़बड़ी, 2 को बर्खास्त किया, 14 कर्मचारियों को नोटिस

Electricity meter reading- मध्यप्रदेश में बिजली मीटर पर जबर्दस्त बवाल मचा हुआ है। राज्य सरकार स्मार्ट मीटर लगाने पर जोर दे रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
2 dismissed in MP for error in electricity meter reading

2 dismissed in MP for error in electricity meter reading

Electricity meter reading- मध्यप्रदेश में बिजली मीटर पर जबर्दस्त बवाल मचा हुआ है। राज्य सरकार स्मार्ट मीटर लगाने पर जोर दे रही है। उपभोक्ताओं को इसके फायदे भी बताए जा रहे हैं। इधर कई बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं। अनेक जगहों पर बिजली बिल ज्यादा आने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायतें भी की गई हैं। इधर मीटर रीडिंग में गड़बड़ी के आरोप भी लग रहे हैं जिनकी जांच में भी पुष्टि हुई है। इस पर विभागीय अधिकारियों ने सख्त एक्शन लेते हुए 2 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है जबकि अन्य 14 कर्मचारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग की सख्ती से कर्मचारियों में हड़कंप है।

रायसेन वृत्त में बिजली की मीटर रीडिंग में बड़ी गड़बड़ी पाई गई है। अधिकारियों ने मीटर रीडिंग के दौरान गड़बड़ी करने वाले 2 मीटर रीडरों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। इसके साथ ही 14 मीटर रीडरों को कार्य में लापरवाही के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

सेवांस्नी सब स्टेशन के मीटर रीडर अंकित सेन बर्खास्त

रायसेन वृत्त के महाप्रबंधक प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सिलवानी वितरण केन्द्र के मुआर पाठ सब स्टेशन के मीटर रीडर दीपक जाटव की सेवा समाप्त कर दी गई है। सेवांस्नी सब स्टेशन के मीटर रीडर अंकित सेन को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

14 अन्य मीटर रीडरों को नोटिस जारी

महाप्रबंधक प्रदीप सिंह चौहान के मुताबिक इसके साथ ही 14 अन्य मीटर रीडरों को आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नोटिस जारी किए गए हैं। इन मीटर रीडरों का परफॉर्मेंस लक्ष्य के अनुरूप नहीं पाया गया। कार्य में लापरवाही पर इन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।