26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 का टमाटर 40 रुपए में, तुअर, मूंग दाल, मसालों का स्टॉक हुआ कम, रिफाइंड ऑयल भी महंगा

- प्रशासन की तरफ से सब्जी के रेट जारी करने के बाद भी दो गुने रेट पर बिक रहीं सब्जियां, किराना पर टूटी जनता, सोशल डिस्टेंसिंग भी भूली

2 min read
Google source verification
jandhan accounts crowd in banks not to worry about social distancing

जनधन के खाते से राशि निकालने बैंक और कियोस्क सेंटर्स पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़

भोपाल. लॉकडाउन 2.0 की आहट से पहले ही प्रशासन ने किराना दुकानें खोल दीं और सब्जी कालाबाजारी रोकने रेट सूची जारी कर दी, ताकि लोगों को परेशानी न हो और वो सोशल डिस्टेंस से सामान खरीद सके। सोमवार को जब बाजार खुला तो स्थिति ये थी कि जिस टमाटर के 20 रुपए तय किए गए वो 40 रुपए में और प्याज 25 की जगह 40 रुपए किलो के भाव में बेची गई, आलू कई जगहों से गायब था। अन्य सब्जी भी दो गुने भाव पर बिक रहीं थीं। इस संबंध में जागरुक लोगों ने दुकानदारों से बात की तो उन्होंने बताया कि सब्जी ऊपर से ही महंगी आ रही है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से तय की गई रेट सूची की दर से ज्यादा दर में सब्जी बिकना तय है। शहर में ग्यारह मील, बागसेवनियां, मिसरोद, बिट्टन बाजार, भेल, करोंद सहित कई अन्य स्थानों पर सब्जी बेची गईं, वो भी अधिक रेट पर। इस संबंध में जब लोागें ने नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत की तो कोई जवाब नहीं मिला।

किराना के मामले में सुबह से थोक बाजार खुल गया, लेकिन शहर में ज्यादातर रिटेल किराना दुकानें सत्तर फीसदी फीसदी खाली हो चुकी थीं। सूची में अगर 20 आईटम हैं तो दुकानदार 10 ही उपलब्ध करा पा रहा। व्यापारियों ने बड़े शॉपिग स्टोर में फोन कर किराना भेजने के लिए कहा तो पता चला तुअर और मूंग दाल आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है। रिफाइंड महंगा हो गया। रेडी टू ईट सामग्री कुछ दुकानों पर नहीं बची है। बेकरी और नमकीन दुकानें बंद रहने से दुकानों पर अब इनका स्टॉक भी लगभग खत्म हो गया। ये स्थिति कोई एक जगह की दुकान की नहीं बल्की शहर में कई जगहों पर यही हाल देखने को मिला। कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई कराई जा रही है। सब्जी महंगी न मिले इसके नियंत्रण कि लिए निगम अफसरों को निदेश दिए हैं।

सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं
पुराने शहर में किराना दुकानें खुलते ही लोग टूट पड़े। वे सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए और जल्दी नंबर के चलते एक दूसरे को धक्का देते भी दिखाई दिए। जबकि कलेक्टर ने साफ कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो कार्रवाई होगी।