
train
भोपाल. भोपाल रेलवे स्टेशन पर बढ़ रहा ट्रेनों का ट्रैफिक व यात्रियों का बोझ जल्द ही कम होगा। मंडल यहां रुकने वाली करीब 30 ट्रेनों को बैरागढ़, हबीबगंज स्टेशन पर शिफ्ट करने जा रहा है। बैरागढ़ में सुविधाएं बढऩे व हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर हो रहा री-कंस्ट्रक्शन काम पूरा होते ही ट्रेनों की शिफ्टिंग शुरू हो जाएगी। 20 ट्रेनों का बैरागढ़ व 10 ट्रेनों के स्टॉपेज भोपाल से हटाकर हबीबगंज किया जाएगा। अभी भोपाल स्टेशन पर करीब 120 ट्रेनों का स्टॉपेज है। सुबह 05 से 08 और शाम 05 से 08 बजे तक ट्रेनों की बंचिंग रहती है। प्लेटफॉर्म की संख्या कम होने व खाली नहीं होने से रेलवे को ट्रेनों को आउटर पर रोकना पड़ता है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है।
ट्रेनों की शिफ्टिंग से बचेगा एक घंटा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार ऐसी ट्रेनें, जो बैरागढ़ से होकर उज्जैन की ओर जाती हैं, उन्हें भोपाल आने, इंजन बदलने और यहां से वापस बैरागढ़ जाने में 40 से 50 मिनट खर्च हो जाते हैं। यदि इन ट्रेनों को सीधे बैरागढ़ से निकाल दिया जाए तो सैकड़ों यात्रियों का एक घंटे का समय बचाया जा सकता है।
इन्हें केवल बैरागढ़ में रोक सकता है रेलवे
12919 मालवा एक्सप्रेस
12920 मालवा एक्सप्रेस
14319 इंदौर बरेली एक्सप्रेस
14320 बरेली इंदौर एक्सप्रेस
19313 इंदौर राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
19314 राजेंद्र नगर इंदौर एक्सप्रेस
19413 अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस
19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस
22911 क्षिप्रा एक्सप्रेस
22919 क्षिप्रा एक्सप्रेस
यात्री बढऩे से बढ़ी परेशानी
भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगातार ट्रेनों की संख्या और यात्री दबाव बढ़ा है। इसका परिणाम ट्रेनों की लेट लतीफी और सुविधाओं पर दबाव के रूप में आता है। ऐसे में यह जरूरी है कि इस दबाव को कम किया जाए। यह तभी हो सकता है, जब हम शहर में भोपाल के अलावा भी टर्मिनल विकसित कर लें। इसमें हबीबगंज, बैरागढ़, निशातपुरा को भी टर्मिनल के रूप में शामिल किया जा रहा है।
शोभन चौधुरी, डीआरएम भोपाल रेल मंडल
देरी से आई गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस
दिल्ली-मुंबई रेल मांर्ग पर झांसी मंडल में रविवार को लिए गए मेगा ब्लॉक का असर राजधानी आने वाली ट्रेनों पर भी दिखाई दिया। कई ट्रेनें तीन घंटे तक देरी से भोपाल पहुंची। इनमें गाड़ी संख्या 12541 गोरखपुर एलटीटी सबसे अधिक तीन घंटे की देरी से आई। यह ब्लॉक सुबह से शाम के बीच कई चरणों में लिया गया।
ये ट्रेनें आईं देरी से
12722 दक्षिण एक्सप्रेस : 1.05 घंटा, 12486 श्रीगंगानगर नांदेड एक्सप्रेस : 45 मिनट, 11016 कुशीनगर एक्स.—: 2.50 घंटे, 12138 पंजाब मेल : 2.10 घंटे, 12716 सचखंड एक्स.: 2.05 घंटे, 18238 छत्तीसगढ़ एक्स. : 1.10 घंटे, 12622 तमिलनाडु एक्स. : 1.10 घंटे, 12541 गोरखपुर-एलटीटी : 3.00 घंटे, 12618 मंगला एक्सप्रेस : 45 मिनट, 12002 शताब्दी एक्सप्रेस : 23 मिनट।
Published on:
10 Sept 2018 07:04 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
