23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांदीपनि विद्यालयों में मर्ज होंगे 2000 सरकारी स्कूल, राज्य में बन रहे इतने हाईटेक स्कूल

Sandipani School : प्रदेश के करीब दो हजार स्कूल ऐसे हैं, जिनमें छात्रों की संख्या ओसत से कम है। इन्हें जल्द ही आसपास के पांच किलोमीटर के रेडियय में आने वाले सांदीपनि स्कूल में मर्ज किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Sandipani School

सांदीपनि विद्यालयों में मर्ज होंगे 2000 सरकारी स्कूल (Photo Source- Patrika)

Sandipani School : मध्य प्रदेश में संचालित कम संख्या वाले सरकारी स्कूलों जल्द ही राज्य के सांदीपनि विद्यालयों में मर्ज किया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेशभर के करीब 2 हजार सरकारी स्कूलों को सांदीपनि में मर्ज किया जाएगा।

दरअसल, सरकार ने कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने का फैसला लिया है। इस निर्णय के तहत 5 किलो मीटर के दायरे में आने वाले कम छात्र संख्या वाले स्कूल शामिल किए गए हैं। पूरी तरह खाली हुए स्कूलों में इस शिक्षा सत्र में नया प्रवेश नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- ऐशबाग आरओबी की जांच रिपोर्ट में खुलासा, 3 बार बदला गया ब्रिज का डिजाइन, जाने पहले कैसा बनने वाला था

एमपी में बन रहे 265 नए सांदीपनि स्कूल

आपको बता दें कि, प्रदेश के करीब दो हजार स्कूल ऐसे हैं, जिनमें छात्रों की संख्या ओसत से कम है। मध्य प्रदेश में 265 सांदीपनि स्कूलों के लिए नए भवन बन रहे हैं। शिक्षा विभाग से जानकारी के मुताबिक, इस साल 116 सांदीपनि स्कूलों को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा।