1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल 2025 में शनिवार-संडे के दिन पड़ रहे ये 11 त्योहार, देखें लिस्ट

2025 Holiday calendar list: साल 2025 में मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को छुट्टियां तो बहुत सारी मिलेंगी लेकिन इस बार शनिवार और रविवार को कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Holiday

Holiday

2025 Holiday calendar list: साल 2024 खत्म होने ही वाला है, इसी बीच लोगों को आने वाले नए साल का तेजी से इंतजार है। नए साल के साथ लोग साल 2025 की छुट्टियों को भी तेजी से इंतजार कर रहे हैं। लोग साल शुरु होने से पहले ही हिसाब लगाने लगते है कि तीन-चार दिन का लंबा वीकेंड कब-कब पड़ रहा है।

बता दें कि साल 2025 में मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को छुट्टियां तो बहुत सारी मिलेंगी लेकिन इस बार शनिवार और रविवार को कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं। जिसके चलते कर्मचारियों की कई सारी छुट्टियां बेकार भी हो जाएंगी। चलिए जानते हैं कि साल 2025 में कौन-कौन से ऐसे त्योहार हैं जो शनिवार-संडे के दिन पड़ रहे हैं……

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


-सबसे पहले इस बार 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) रविवार के दिन पड़ रहा है, जिससे कर्मचारियों की एक छुट्टी कम हो गई है।

-वसंत पंचमी, 2 फरवरी 2025 को है। इस दिन रविवार पड़ रहा है। वसंत पचंमी पर इस दिन कई स्कूलों और कार्यालयों में छुट्टी होती है।

-15 फरवरी दिन शनिवार शबे बारात है। जिसकी एक छुट्टी कम हो गई है।

- महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, 23 फरवरी को पड़ रही है. बच्चों को स्कूलों में इस दिन छुट्टी मिलती है.

-साल 2025 में चैत्र नवरात्रि 30 मार्च, दिन रविवार को पड़ रही है. इसी दिन उगाडी, गुड़ी पड़वा का पर्व भी है। स्कूलों-ऑफिसों में छुट्टी रहती है।

-रामनवमी, 6 अप्रैल 2025 को है। चैत्र नवरात्रि के बाद आने वाली ये रामनवमी साल 2025 में रविवार को पड़ रही है।

-7 जून, शनिवार को ईद-उल-फितर (बकरीद) पड़ रही है।

-मुहर्रम, 6 जुलाई 2025 को है. इस दिन भी संडे है. इस दिन ईद मनाने वालों की छु्ट्टी तो गई.

-9 अगस्त, शनिवार को राखी का त्योहार मनाया जाएगा।

-16 अगस्त शनिवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

-साल 2025 में धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर, दिन शनिवार को पड़ रहा है।