1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Republic Day 2024 : दिल्ली में परेड करेंगी एमपी और छत्तीसगढ़ की 23 गर्ल कैडेट, बेहद मुश्किल था सिलेक्शन

सभी 23 गर्ल्स कैडेट बहुत कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 6 ग्रुपों के कैडेटों से प्रतिस्पर्धा करने के बाद निदेशालय द्वारा चुनी गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Republic Day 2024

Republic Day 2024 : दिल्ली में परेड करेंगी एमपी और छत्तीसगढ़ की 23 गर्ल कैडेट, बेहद मुश्किल था सिलेक्शन

साल 2024 के गणंतत्रता दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय की 23 गर्ल कैडेट परेड करती नजर आएंगी। ये सभी गर्ल्स कैडेट एनसीसी की मार्चिंग कंटिजेंन्ट का हिस्सा बनेंगी। आपको बता दें कि चयनित हुईं सभी 23 गर्ल्स कैडेट बहुत कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 6 ग्रुपों के कैडेटों से प्रतिस्पर्धा करने के बाद निदेशालय द्वारा चुनी गई हैं।


26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही गणतंत्रता दिवस की मुख्य परेड के लिए शिविरों के माध्यम से इनकी प्रतिस्पर्धा अन्य राज्यों के कैडेट से कराई गई, जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ये 23 गर्ल्स कैडेट सफल हुई थीं, जिसके आधार पर इनका सिलेक्शन किया गया है।

यह भी पढ़ें- कूनो नेशनल पार्क से आई एक और बड़ी खुशखबरी, कल 3 नहीं 4 चीता शावकों का हुआ था जन्म, VIDEO


'कैडेटों और इंस्ट्रक्टरों को बधाई'

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के लिए पहली बार ये एक एक रिकॉर्ड भी है कि इतने अधिक कैडेटों का कर्तव्य पथ मार्चिंग दस्ते में चयन हुआ है। सभी कैडेटों की सराहना करते हुए अपर महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ने कैडेटों और उनके इंस्ट्रक्टरों को बधाई दी है।