27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडि़शा ट्रेन हादसे में 280 की मौत- एमपी के सीएम और गृहमंत्री भी दु:खी

ओडि़शा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने दु:ख व्यक्त किया है।

2 min read
Google source verification
ओडि़शा ट्रेन हादसे में 233 की मौत- एमपी के सीएम और गृहमंत्री भी दु:खी

ओडि़शा ट्रेन हादसे में 233 की मौत- एमपी के सीएम और गृहमंत्री भी दु:खी

भोपाल. ओडि़शा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 से अधिक यात्रियों की मौत हो चुकी है, हादसा इतना भयानक था कि सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई और इससे भी अधिक लोगों गंभीर और सामान्य रूप से घायल हो गए हैं, हादस के बाद से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक जारी है, इस भीषण हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने दु:ख व्यक्त किया है।

बताया जा रहा है कि ओडि़शा के बालासोर में एक साथ तीन ट्रेनों की टक्कर से भीषण रेल हादसा हो गया है, इन ट्रेनों में हजारों की संख्या में यात्री सवार थे, ट्रेन हादसे के कारण जहां कई कोच ट्रेक से उतर गए, वहीं कई कोच पलटते हुए दूसरे ट्रेक पर जा गिरे, ऐसे में सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं सैंकड़ों लोग घायल है, बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 280 लोगों की मौत की पुष्टि अभी तक हुई है, वहीं करीब 900 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद और ह्दय विदारक है, ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करने तथा घायलों की कुशलता एवं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

इसी प्रकार मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रेल हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा-ओडि़शा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजन के साथ हैं। ईश्वर से दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

कई ट्रेनें कैंसिल तो कई ट्रेनों के बदले रूट

हादसे के कारण तुरंत रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, तो कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो पहले चेक कर लें, कहीं आपके रूट की ट्रेन भी तो प्रभावित नहीं हुई है। क्योंकि इस हादसे का असर कई प्रदेशों पर पड़ा है।

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

गाड़ी संख्या 08411(बालासोर-भुवनेश्वर)
गाड़ी संख्या 08415(जलेश्वर -पुरी)
गाड़ी संख्या 12891(बंगरीपोसी - पुरी)
गाड़ी संख्या 18021(खड़गपुर-खुर्दा रोड)

गाड़ी संख्या 08063(खड़गपुर-भद्रक)
गाड़ी संख्या 22895(हावड़ा - पुरी)
गाड़ी संख्या 12703(हावड़ा - सिकंदराबाद)
गाड़ी संख्या 12821(शालीमार - पुरी)
गाड़ी संख्या 12245(हावड़ा - बेंगलुरु)
गाड़ी संख्या 08031(बालासोर-भद्रक)
गाड़ी संख्या 18045(शालीमार-हैदराबाद)
गाड़ी संख्या 20889(हावड़ा - तिरुपति)