
ट्रेनों का समय बदला, स्टेशन जाने से पहले जरूर चेक करें
भोपाल. अगर आप मध्यप्रदेश से आवाजाही करने वाली इन ट्रेनों से सफर करने जा रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले इन ट्रेनों का समय जरूर चेक कर लें, ताकि आप समय से पहले रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचे, साथ ही अगर ट्रेन का समय जल्दी हो गया है, तो आपकी ट्रेन कहीं छूट न जाएं, रेलवे द्वारा एक अक्टूबर से करीब 28 ट्रेनों का समय बदला है।
5 से 10 मिनट बदला है समय
एक अक्टूबर से लागू रेलवे की नई समय सारणी का असर भोपाल रेल मंडल से संचालित 28 ट्रेनों पर पड़ा है। भोपाल, इटारसी, सागर, जबलपुर, कटनी, हबीबगंज से गुजरने वाली इन ट्रेनों के टाइम टेबल में 5 से 10 मिनट की कटौती या वृद्धि की गई है।
सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि मंडल से संचालित सभी ट्रेनों में स्पेशल कोटे में ही बुकिंग प्राप्त हो सकेगी। लॉकडाउन से पहले संचालित व्यवस्था के तहत यात्री भाड़ा भोपाल रेल मंडल से शुरू एवं खत्म होने वाली रेलगाडिय़ों में लागू नहीं होगा। जिन यात्रियों ने परिवर्तित टाइम टेबल वाली गाडिय़ों में रिजर्वेशन करा कर अपनी यात्रा सुनिश्चित की थी, उन्हें मोबाइल नंबर पर संदेश भेजकर अपडेट जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
दोनों दिशाओं में समय परिवर्तित किए गए
01271 इटारसी-भोपाल स्पेशल ट्रेन
01463 सोमनाथ-जबलपुर स्पे. ट्रेन
01703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन
02051 हबीबगंज-अधारताल स्पे.
02139 यशवंतपुर-जबलपुर स्पे. ट्रेन
02173 निज़ामुद्दीन-जबलपुर स्पे.
02188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ स्पेशल ट्रेन
02282 अजमेर-जबलपुर स्पे. ट्रेन
02291 इंदौर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन
06619 इटारसी-कटनी स्पेशल ट्रेन
06622 कटनी-बीना स्पेशल ट्रेन
02186 रीवा-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन
02152 हबीबगंज-पुणे स्पेशल ट्रेन
02155 हबीबगंज-निज़ामुद्दीन स्पे.
02157 हबीबगंज-संतरागाछी स्पे.
02365 भोपाल-सिंगरौली स्पे.
Published on:
02 Oct 2021 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
