31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दोस्तों ने बनाया चोर गिरोह, मंडीदीप में किराए के मकान में रहते, मिसरोद में करते थे वारदातें

मिसरोद पुलिस ने किया चोरी की कई वारदातों का खुलासा, तीन गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
3 दोस्तों ने बनाया चोर गिरोह, मंडीदीप में किराए के मकान में रहते, मिसरोद में करते थे वारदातें

3 दोस्तों ने बनाया चोर गिरोह, मंडीदीप में किराए के मकान में रहते, मिसरोद में करते थे वारदातें

भोपाल. होशंगाबाद जिले से आए तीन दोस्तों ने गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया और शहर के सीमांत हिस्से को हिलाकर रख दिया। तीनों मंडीदीप में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे और सूने मकानों को निशाना बनाते थे। मिसरोद पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़कर चोरी की छह से अधिक वारदातों का खुलासा किया। आरोपियों से 6.5 लाख रुपए से अधिक के जेवरात भी जब्त हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि पांच फरवरी को समरधा के सूने मकान से चांदी के आभूषण, 26 जनवरी को कृष्णपुरम कॉलोनी से सोने की अंगूठी, चांदी का चूड़ा और नगदी सहित अन्य आभूषण, दो फरवरी को समरधा से सोने-चांदी के गहने, छह फरवरी को ग्रीन मिडोस कॉलोनी से सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठी, चैन, कंगन, टॉप्स सहित अन्य आभूषण चोरी हुए थे।

ऐसे पकड़ में आया गिरोह
समरधा, कृष्णपुरम कॉलोनी, समरधा टोला, ग्रीन मिडोस कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी और सिग्नेचर कॉलोनी में लगातार होती चोरियों के बाद मिसरोद पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज और तकनीकी संसाधनों के उपयोग कर करीब 25 रास्तों पर लगे करीब 150 से अधिक कैमरों की जांच कर अपराधियों के रूट का पता किया गया। एक बार अपराधियों के मंडीदीप से आने की पुष्टि हुई तो पुलिस सूत्रों के सहयोग से अपराधियों तक पहुंच बनाई। इसके बाद दबिश देकर किराए का कमरा लेकर रह रहे दीपक राजपूत, गोविंद कहार और अग्रेस पुरविया को गिरफ्तार कर लिया।

मजदूरी का किया दिखावा
आरोपी मूल रूप से होशंगाबाद जिले के पिपरिया के रहने वाले है। मंडीदीप में मजदूरी करने का दिखावा कर रैकी कर नकबजनी और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। वे सूने घरों को टारगेट करते थे।

राजगढ़ से बच्चे को भोपाल लाकर करवाते थे शादियों में चोरी, तीन गिरफ्तार
राजगढ़ से आकर शहर के शादी-समारोहों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का कोहेफिजा पुलिस ने खुलासा किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर ने बताया कि रोहित नगर निवासी कौशल सिंह ने 20 फरवरी को अपने साले निर्मल सिंह की शादी के दौरान स्वागत पैलेस गार्डन से स्टेज से बैग चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बैग में 1.20 लाख नकद व गिफ्ट में मिले लिफाफे थे। सीसीटीवी फुटेज में आठ साल का बच्चा बैग ले जाता दिखा था। बच्चे का सहयोग करने वाले कुछ लोग भी गार्डन के आस-पास और बाद में कार से जाते दिखाई दिए। पड़ताल में पता चला कि फुटेज में दिख रहे बच्चे से मिलते-जुलते बच्चे की तस्वीर मंदसौर के व्हाट्सऐप ग्रुप पर परिजनों की तलाश के संदेश के साथ चल रही है। अब यह बच्चा मंदसौर किशोर इकाई में है। पुलिस टीम मंदसौर गई और बच्चे को उसकी मां ज्योति के साथ लाया गया। ज्योति ने बताया कि राजगढ़ के राहुल चौरसिया, निखिल सिसोदिया कालू उर्फ बब्बू व राहुल किरार उसे और बच्चे को कार से भोपाल लाए। बच्चे से चोरी करवाई गई और बैग में मिली राशि को आपस में बांट लिया।