17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल

30 प्लस वूमेन करा रही हाइड्रा फेशियल, महीने पर खर्च कर रही 30 से 35 हजार रुपए

फैशन इंडस्ट्री में बढ़ा टेक्नोलॉजी का क्रेज, ड्रा थ्रेडिंग से लेकर परमानेंट मेकअप की डिमांड बीबी ग्लो और नेल एक्टेंशन की बढ़ी डिमांड

Google source verification

भोपाल

image

Anjali Tomar

Apr 08, 2023

भोपाल. अनहेल्दी डाइट और गलत लाइफ स्टाइल के चलते लेडीज में 30 की उम्र के बाद फेस का ग्लो कहीं खो सा जाता है। इसके लिए वे कई कॉस्मेटिक का प्रयोग करती हैं। जिससे कुछ समय के लिए ही रिलीफ मिलता है और कुछ समय बाद स्किन का वहीं हाल हो जाता है। अगर आप लंबे समय के लिए अपनी स्किन को रिपेयर और मेंटेन करना चाहते हैं तो इसके लिए सलोन पर कई टेक्निकल चीजें शामिल हुई है। जिसमें अब मशीनों के जरिए काम किया जा रहा है। इसमें से एक हाइड्रा फेशियल मशीन हैं। जिससे फेस की कई प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है।

25 साल के बाद ही कराए हाइड्रा फेशियल

स्किन एक्सपर्ट राजेश बाठला बताते हैं कि हाइड्रा फेशियल स्किन को मॉइश्चराइजर देता है। जिससे स्किन ग्लो और हेल्दी नजर आती है। जिस लेडीज की स्किन समय से पहले से बूढ़ी नजर आती है उनके लिए हाइड्रा फेशियल फायदेमंद होता है। इस फेशियल को 25 की उम्र के बाद ही करना चाहिए। इस फेशियल में ब्यूटी डिवाइस की मदद से पोर्स से डेड सेल्स निकाले जाते हैं और एंटी-ऑक्सीडेंट्स सीरम लगाया जाता है। जिसका रिजल्ट सालों तक रहता है।

एक साल तक रहता है बीबी ग्लो का खबरब्यूटीशियन कंचन राखे बताती हैं कि बीबी ग्लो ट्रीटमेंट एक सेमी परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट है, जो कम इनवेसिव और नॉन-सर्जिकल प्रोसीजर होता है। इसमें हाइली इफेक्टिव टिंटेड पिगमेंट का इस्तेमाल कर, नैनो-नीडल या माइक्रोनीडल को त्वचा पर पेनिट्रेट किया जाता है। यह स्किन रिजुवेनेशन और कोलेजन के स्तर को बढ़ाता है। बीबी ग्लो सीरम आपकी त्वचा में पोषक तत्वों के साथ-साथ आपके डिजायर्ड रंग को भी स्किन में जोड़ता है।

परमानेंट मेकअप की डिमांड

मैकअप आर्टिस्ट सोनम जैन बताती हैं कि बिजी लाइफ के चलते लेडीज को बार बार सलोन जाने का टाइम नहीं मिलता इसलिए परमानेंट ट्रीटमेंट की डिमांड बढ़ी है। यह एक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है, जिसमें कॉस्मेटिक टैटूइंग की जाती है। इस मेकअप में कॉस्मेटिक इम्पालांटेशन टेक्नीक द्वारा कलर पिग्मेंट को त्वचा के अपर रेटिकुलर लेयर में डाला जाता है। कई तरह की डिवाइस, जैसे- टैटू कॉयल मशीन, पेन या रोटरी मशीन और किसी हैंड डिवाइस से त्वचा में पिग्मेंटेशन का काम किया जाता है। यह प्रकिया कई बार में पूरी होती है।

इन बातों का रखे ध्यान

30 प्लस महिलाएं करा रही हाइड्रा फेशियलबीबी ग्लो का असर 1 साल तक रहता है

नेल एक्सटेंशन की बढ़ी डिमांडस्किन को रिपेयर और मेंटेन करना जरूरी

टिशू को रिपेयर कर स्किन करती है ग्लोनए स्किन सेल्स होते हैं डेवलप

कोलेजन प्रोडक्शन में बढ़ावाडार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम होती है दूर

रूखी और बेजान त्वचा को मिलती है नमी