6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फुल डिमांड में चल रहे ‘बादाम’ और ‘दशहरी’, रोज बिक रहा 40 टन आम, जान लें थोक के रेट….

MP News: भोपाल में लगभग 100 से 150 टन प्रतिदिन आम आ रहा है। जिसमें शहर में 30 से 40 टन आम की बिक्री शहर में हो जाती है।

2 min read
Google source verification
mangoes

mangoes

MP News: एमपी के भोपाल शहर में आम की मांग बढ़ गयी है। आममंडी में बादाम, तोतापरी, सिंदूरी, हापुस और केसर की खूब डिमांड हैं। हापुस की आवक अंतिम चरण में है। हफ्तेभर में लंगड़ा, दशहरी, लखनवा, सफेदा और चौसा आम की आवक शुरू होगी।

अभी दक्षिण भारत के वारंगल, तिरुपति, विजयवाड़ा और निजामाबाद क्षेत्र से आम आ रहे हैं। भोपाल में लगभग 100 से 150 टन प्रतिदिन आम आ रहा है। जिसमें शहर में 30 से 40 टन आम की बिक्री शहर में हो जाती है।

आम के थोक भाव

करोंद मंडी में आम के थोक विक्रेता संतोष गुप्ता के मुताबिक हापुस आम की पेटी 650 से 700 रुपए (एक दर्जन), बादाम 700 से 800 रुपए पेटी (20 किलो) और तोतापरी आम 600 से 650 रुपए पेटी (20 किलो) के हिसाब से बिक रही है। केसर 1000 से 1100 रुपए पेटी (10 किलो) है।

अलग-अलग स्वाद के आम

थोक मंडियों में अभी अलग-अलग वैरायटी आई हैं। फल विक्रेता कमल शैजवार बताते हैं कि सबसे ज्यादा डिमांड में बादाम और दशहरी हैं। बिट्टन मार्केट, करोंद मंडी और भदभदा सब्जी मंडी इन आमों के अलावा हापुस, तोतापुरी, केसर, लंगड़ा और आम्रपाली आम भी आ गए हैं।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !

आम से जुड़ी खास बातें

● हापुस आम रत्नागिरी पेटी थोक-650 से 700 रुपए दर्जन

● हापुस आम लोकल-250 से 300 रुपए दर्जन

● बादाम पेटी-800 रुपए (20 किलो)

● केसर-1000 से 1100 रुपए 10 किलो

फलों का राजा आम

‘फलों का राजा’ कहे जाने वाले आम ना सिर्फ स्वाद के लिए बल्कि सेहत के लिए भी खाए जाते हैं। आम की कई प्रकार की किस्में बाजार में आती हैं। दुनियाभर में आम की 1500 से ज्यादा किस्में हैं। इनमें से भारत में 1000 से अधिक किस्में पाई जाती हैं।

संबंधित खबरें