20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 रुपए का नया सिक्का होगा लॉन्च, वित्त मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन किया जारी

300 rupees coin will launch: पीएम मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। जहां वह देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर 300 का सिक्का लॉन्च करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। फोटो- Narendra Modi FB

300 rupees coin will launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे। यहां पर वह देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 300 रुपए का सिक्का जारी करेंगे। शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने इसकी गजट अधिसूचना जारी कर दी है।

300 रुपए का सिक्का होगा जारी


पीएम मोदी शनिवार को देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर महिलाल सम्मेलन होगा। इसके लिए पीएम मोदी देश का पहला 300 सौ रुपए का सिक्का जारी करेंगे। 35 ग्राम वजनी सिक्के में चांदी की मात्रा 50 प्रतिशत होगी। एक तरफ अहिल्याबाई का फोटो होगा। ऊपरी तरफ हिंदी और नीचे अंग्रेजी में अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती लिखा होगा। इसके बाएं और दाएं तरफ 1725-2025 लिखा होगा।

दुनिया का पहला तीन सौ रुपए का सिक्का होगा लॉन्च


सिक्के के दूसरी ओर अशोक स्तंभ के नीचे रुपए रुपए का प्रतीक चिन्ह के साथ 300 सौ रुपए होगा। अशोक स्तंभ के दाएं-बाएं हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा होगा। यह देश का पहला ऐसा सिक्का होगा। जिसका मूल्य तीन सौ रुपए होगा। पीएम मोदी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर डाक टिकट जारी करेंगे।

4 धातुओं से मिलकर बना है सिक्का


300 सौ रुपए का सिक्के को बनाने में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जिन्क का प्रयोग किया गया है। सिक्का 35 ग्राम के लगभग होगा।