17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले, इकबाल सिंह को बनाया गया माशिमं का अध्यक्ष

मध्यप्रदेश में 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले, इकबाल सिंह को बनाया गया माशिमं का अध्यक्ष

2 min read
Google source verification
kamal nath

मध्यप्रदेश में 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले, इकबाल सिंह को बनाया गया माशिमं का अध्यक्ष


भोपाल. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर से 31 सीनियर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कमलनाथ की सरकार बनने के बाद प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। कृषि उत्पादन आयुक्त पीसी मीणा को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) का अध्यक्ष बनाया है। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) में उपाध्यक्ष रजनीश वैश का तबादला आदिवासी अनुसंधान संस्थान में कर दिया गया। रजनीश वैश भाजपा सरकार में 2008 से इस पद पर थे। वहीं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव व 1985 बैच के अधिकारी इकबाल सिंह बैंस को राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


कवींद्र कियावत को हटाकर कल्पना श्रीवास्तव को भोपाल का नया कमिश्नर बनाया गया है। कवींद्र कियावत को संचालक प्रशासन अकादमी बनाकर भेज दिया गया है। उज्जैन में क्षिप्रा नदी में गंदगी के मामले में एमबी ओझा को हटाया गया था। जबलपुर कमिश्नर आशुतोष अवस्थी को भी हटाया गया है। अवस्थी को श्रम आयुक्त इंदौर बनाया गया है। राजेश बहुगुणा जबलपुर के नए कमिश्नर होंगे। वहीं, रीवा कमिश्नर भी बदल दिए गए हैं अब अशोक भार्गव रीवा के नए कमिश्नर होंगे। इस फेरबदल को मुख्य सचिव एसआर मोहंती की नई टीम से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस फेरबदल के पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से भी चर्चा की थी। प्रमुख सचिव अजीत केसरी की सहकारिता विभाग में वापसी हुई है। वर्तमान प्रमुख सचिव सहकारिता केसी गुप्ता को लघु उद्योग निगम में एमडी बनाकर भेजा गया है।























































नामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
रजनीश वैशउपाध्यक्ष, एनवीडीएडायरेक्टर, टीआरआई
इकबाल सिंह बैंसएसीएस, पंचायत एवं ग्रामीण विकासअध्यक्ष, माशिमं
अजीत केसरीप्रमुख सचिव, संसदीय कार्यप्रमुख सचिव, सहकारिता
केसी गुप्ताप्रमुख सचिव, सहकारिताएमडी, लघु उद्योग निगम
कल्पना श्रीवास्तवआईजी, रजिस्ट्रेशनकमिश्नर, भोपाल
पल्लवी जैन गोविलप्रमुख सचिव, खाद्यप्रमुख सचिव, स्वास्थ्य
नीतेश व्याससीईओ, आरआरडीएकमिश्नर, स्वास्थ्य
कवींद्र कियावतकमिश्नर, भोपालसंचालक, प्रशासन अकादमी
आशुतोष अवस्थीकमिश्नर, जबलपुरश्रमायुक्त, इंदौर






















































अशोक भार्गवकमिश्नर, महिला बाल विकासकमिश्नर, रीवा
राजेश बहुगुणाश्रमायुक्त, इंदौरकमिश्नर, जबलपुर
डॉ. विजयकुमार जेउप सचिव, मंत्रालयसंचालक, स्वास्थ्य
रमेश भंडारीकलेक्टर, छतरपुरएमडी, बीज विकास निगम
शशि भूषण सिंहउप सचिव, जीएडीसंचालक, एनवीडीए, इंदौर
अभिजीत अग्रवालउप सचिव, मंत्रालयअपर संचालक, अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेशन
अनय द्विवेदीउप सचिव, जीएडीअपर आयुक्त, भू-अभिलेख ग्वालियर
संदीप जीआरसीईओ, जिपं, उज्जैनआयुक्त, नगर निगम, सतना
मोहित बुंदसअपर मिशन संचालक, राज्यशिक्षा केंद्रकलेक्टर, छतरपुर
पीसी मीणाएपीसी, कृषिअध्यक्ष, पीईबी