
bhopal Metro Rail Project
भोपाल। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले फेज में काम करने की इच्छुक निजी कंपनियों से सरकार पिछले अनुभव और संसाधनों से जुड़े 32 प्रश्नों के प्रारूप पर चर्चा कर रही है। गुरुवार को टेक्निकल बिडिंग में शामिल इन कंपनियों के प्रपोजल की समीक्षा जारी रही। इस दौरान शापूरजी पालोनजी गु्रप की फर्म एफकॉन्स और गुडगांव से गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के प्रतिनिधियों से संसाधन और अनुभव से जुड़े अतिरिक्त दस्तावेज मांगे गए हैं।
एमपी रेल कार्पोरेशन के मुताबिक टेक्निकल बिडिंग में कंपनियों की दावेदारी की समीक्षा शनिवार तक समाप्त कर ली जाएगी। पास होने वाली कंपनियों को फायनेंशिल बिडिंग में शामिल किया जाएगा जिसमें पूंजीगत मुद्दों पर चर्चा होगी। सितंबर के पहले पखवाड़े में भोपाल से जुड़े पहले फेज के सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क ऑर्डर जारी करने का दावा किया गया है।
एम्स से करोंद तक का एलाइनमेंट तय
एम्स से करोंद तक 14.3 किमी लंबे मेट्रो रूट के सभी एलाइनमेंट तकनीकी जांच के बाद फाइनल हो चुके हैं। पहले फेज में सुभाष नगर तक काम होने के बाद दूसरे फेज में रेलवे स्टेशन और तीसरे फेज में करोंद तक रूट बनाने की योजना है। सभी कंपनियों को प्रीबिडिंग मीटिंग में ये जानकारी दी जा चुकी हैं।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द
अलकापुरी के पास बस्ती, एमपी नगर की गुमटियों सहित पुल बोगदा, रेलवे स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अगले सप्ताह शुरू की जा सकती है। कलेक्टर सुदाम खाडे ने इस मामले में मेट्रो रेल कार्पोरेशन और नगर निगम के साथ मिलकर कार्रवाई की बात कही है।
नर्मदा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 10 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में 01 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी और 01 शयनयान श्रेणी का कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त कोच लगने से बड़ी संख्या में यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकेगी।
शहर में करोद फाटक पर बनेगा रेलवे का दसवां ओवरब्रिज
करोद रेलवे फाटक पर जाम की समस्या से निपटने के लिए रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। शहर के दसवें ओवरब्रिज की डीपीआर को मंजूरी मिल गई है। गुरुवार को नरेला विधायक एवं मंत्री विश्वास सारंग ने पीडब्ल्यूडी और रेलवे के अफसरों के साथ साइट का निरीक्षण किया। सारंग ने कहा कि अंडरपास बारिश मेंं डूब जाता है, इसलिए इसे सुरक्षित करने यहां रिटेनिंग वॉल भी बनेगी।
Published on:
10 Aug 2018 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
