6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कोरोना से 35 वर्षीय युवक की मौत, 15 संक्रमित

24 घंटों पर नजर डाले तो करीब 15 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।

2 min read
Google source verification
एमपी में कोरोना से 35 वर्षीय युवक की मौत, 15 संक्रमित

एमपी में कोरोना से 35 वर्षीय युवक की मौत, 15 संक्रमित

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटों पर नजर डाले तो करीब 15 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं सागर जिले में एक युवक की मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है, ऐसे में एतिहात बरतना काफी जरूरी है।


जानकारी के अनुसार सागर जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि इस युवक को फेंफड़ों से संंबंधित कोई समस्या थी, जिसे उपचार के लिए 13 दिसंबर को भर्ती किया गया था, चूंकि उनकी दोनों किडनियां भी खराब हो चुकी थी, ऐसे में कोरोना की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। आपको बतादें कि इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर में ही लोगों की मौत हुई थी।


एमपी के इंदौर शहर में करीब 6 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं राजधानी भोपाल में 5 केस सामने आए हैं, इसी प्रकार सागर जिले में 3 केस और सिवनी में एक केस आया है, इस प्रकार एमपी में हर दिन 15 से 20 लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसलिए सावधान रहना होगा, ताकि कोरोना से बचा जा सके।

इन बातों पर दें विशेष ध्यान
-जहां तक हो सके घर से बाहर नहीं निकलें।
-जरूरी होने पर मास्क लगाकर ही बाहर जाएं।
-इस बात का ध्यान जरूर रखें कि मास्क से आपके मुंह और नाक अच्छी तरह कवर होना चाहिए।
-बाजार में मास्क नीचे नहीं करें।
-बाहर की खाद्य सामग्री को खाने से बचने की कोशिश करें।
-पानी का उपयोग भी खुद की बॉटल या घर से लाए हुए पानी का उपयोग करें।
-आप कहीं बाहर जाते हैं, तो खुद के टिफिन बॉक्स से ही खाना खाएं।
-चूंकि पानी और खाने के दौरान हम कई सोशल डिस्टेङ्क्षसग से लेकर ध्यान देने योग्य कई बातें भूल जाते हैं, इसलिए सावधानी रखें।
-खाने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोएं।
-भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
-दूसरे के तोलिए, रूमाल आदि कपड़ों का उपयोग नहीं करें।
-छींकते खांसते हुए व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें।
-आपको अगर किसी प्रकार की बीमारी या दिक्कत है तो चिकित्सक के सम्पर्क में रहें।