
ग्वालियर। मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को मलमास खत्म हो जाएगा। इसके बाद मांगलिक कार्य शुरू हो सकेंगे। 16 जनवरी से शहर में शहनाइयों की गूंज शुरू हो जाएगी। गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन, जनेऊ संस्कार और कान छेदन, गृह निर्माण की शुरूआत के साथ नए व्यापार की शुरू कर सकते हैं। इस साल विवाह के 38 मुहूर्त हैं, लेकिन मई व जून में शहनाई नहीं गूंजेगी। क्योंकि मई व जून में विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं हैं। सबसे ज्यादा मुहूर्त फरवरी में हैं। इस महीने 11 मुहूर्त हैं। इस कारण बैंड बाजा, बारात की धूम रहेगी।
दिसंबर में मलमास शुरू हो गया था। इसस शुभ कार्य बंद हो गए थे। बाजार में भी खरीदारी कम हो गई थी। मलमास खत्म होने पर बाजार में भी बूम आएगा। शादियों की खरीदारी बढ़ेगी, इससे बाजार में रौनक लौटेगी। ज्योतिषाचार्य पं. जीएम हिंगे का कहना है कि इस साल शादी के काफी शुभ मुहुर्त हैं। 15 जनवरी के बाद शुभ कार्य भी शुरू हो सकेंगे।
यह रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त
जनवरी में 17, 20, 21, 22, 28, 30 व 31 शुभ मुहूर्त है।
फरवरी में 4, 6, 7, 8, 12, 13, 17, 24, 25, 26, 29 का शुभ मुहूर्त है।
मार्च में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12 का विवाह का शुभ मुहूर्त है।
अप्रेल में 19, 20, 21, 22 के शुभ मुहूर्त हैं।
मई व जून में विवाह के मुहूर्त नहीं है। इस कारण शहनाई नहीं गूंजेगी।
जुलाई में 09, 11, 12, 13, 14, 15 शुभ तिथियां है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर भी चमकेगा
● मलमास लगने से ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की बिक्री कमजोर हो गई थी। संक्रांति के बाद मलमास खत्म हो जाएगा। मेले से वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट भी मिल रही है, जिसकी वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम रहेगी। वाहनों की बिक्री के साथ एसेसरीज कारोबार भी चमकेगा।
● ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने भी अच्छी तैयारी की है और वाहनों को स्टॉक में रख लिया है। इससे लोगों को वाहन भी आसानी से मिल सकेंगे। वाहन भी लोग शुभ मुहूर्त में खरीदते हैं।
शादियों की खरीदारी से बढ़ेगा कारोबार
●16 जनवरी से शहनाई की गूंज शुरू होगी। सोना, कपड़ा, बैंड, ब्यूटी पार्लर के कारोबार में उछाल आएगा। एक महीने से ग्राहकी कमजोर चल रही है। विवाह के चलते सोने की अच्छी बिक्री होती है। फरवरी में जो मुहूर्त हैं, उनकी वजह से जनवरी में अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
● मैरिज गार्डन भी अभी सूने पड़े हैं, लेकिन गार्डनों में भी रौनक बढ़ जाएगी। फूल के कारोबार में भी तेजी आएगी, क्योंकि गार्डनों को सजाने में फूल की जरूरत होती है।
Published on:
07 Jan 2024 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
