
4 आईएएस अफसरों के तबादले, फिर बदले भोपाल कलेक्टर
भोपाल. मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले अफसरों का बड़ा फेरबदल जारी है, हालही में दो दिन पहले 19 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे, जिसमें भोपाल कलेक्टर भी बदल दिए थे, लेकिन इस आदेश को जारी हुए तीन दिन भी नहीं बीते कि फिर एक बार भोपाल कलेक्टर का तबादला कर दिया है, अब भोपाल कलेक्टर 2010 बैच के आईएएस अफसर आशीष सिंह होंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 अप्रैल को 4 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। जिसके तहत 2008 बैच के एस विश्वनाथन प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश जल निगम भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार 2009 बैच के भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल का प्रभार सौंपा है। इसी प्रकार 2010 बैच के कौशलेंद्र विक्रम सिंह अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं 2010 बैच के आईएएस अफसर आशीष सिंह प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल को भोपाल कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है।
आपको बतादें कि 3 अप्रैल को 19 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे, जिसमें भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश जल निगम की जिम्मेदारी सौंपी थी, उनकी जगह पर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी थी, अब 5 अप्रैल को 4 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए, जिसमें अब भोपाल कलेक्टर की जिम्मेदारी आशीष सिंह को सौंपी गई है।
Published on:
05 Apr 2023 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
