19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हबीबगंज से रीवा के बीच दौड़ेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें…कहां-कहां हैं स्टॉपेज

नवरात्र में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने उठाया कदम

2 min read
Google source verification
4 special trains will run between Habibganj to Rewa

Habibganj to Rewa

भोपाल. त्योहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़भाड़ बढ़ गई है। अब नवरात्र पर्व पर रेलवे हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज के बीच चार स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 82903 हबीबगंज-रीवा सुविधा स्पेशल ट्रेन 3 से 6 अक्टूबर तक हबीबगंज से रात 11.30 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 9.30 बजे रीवा पहुंचेगी। 02186 रीवा-हबीबगंज सुपर फास्ट 4 से 6 अक्टूबर तक रीवा से सुबह 10.25 बजे चलेगी और रात 8.25 बजे हबीबगंज आएगी। यह ट्रेन भोपाल, बीना, सागर, दमोह, कटनी-मुड़वारा, मैहर, सतना स्टेशन पर रुकेगी। 02189 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 9 व 10 अक्टूबर को हबीबगंज से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी और रात 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह 82904 रीवा-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन 8 से 10 अक्टूबर तक रीवा स्टेशन से रात 11.40 बजे प्रस्थान करेगी।

ये नियम अपनाएंगे तो नहीं होंगे सीट के लिए परेशान

अब आगामी समय में दशहरा और दीपावली को लेकर भी ट्रेनें अभी से फुल हैं। ऐसे में कई यात्रियों को रिजर्वेशन संबंधी नियम पता नहीं होने से वे परेशान होते हैं। ऐसे में हम आपको तत्काल टिकट से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं।

1. आईआरसीटीसी की वेबसाइट सुबह 8 बजे खुलती है। यह सिर्फ सामान्य टिकट बुकिंग के लिए होती है।
2. तत्काल के लिए समय अलग हैं। इसमें भी एसी और स्लीपर टिकट का बुकिंग का समय अलग-अलग है।
3. तत्काल में एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू होती है। नॉन-एसी टिकटों की बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है।
4. एक यूजर आईडी से दिन में सिर्फ 2 तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं। एक पहचान पत्र से भी अधिकतम 2 तत्काल टिकट बुक हो सकते हैं।
5. एक यूजर लॉगिन से 8 बजे से 12 बजे के बीच एक बुकिंग की जा सकती है। इसमें आने-जाने दोनों के टिकट शामिल हैं।
6. एक यूजर आईडी से एक महीने में 6 टिकट और आधार से लिंक होने पर 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं।
7. लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले से बुकिंग शुरू हो जाती है। दिन में चलने वाली और कम दूरी की कुछ ट्रेनों की बुकिंग अवधि 30 दिन और 15 दिन भी है।