26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : मानसूनी बारिश के बीच एक साथ एक्टिव हुए चार सिस्टम, भारी बारिश का अलर्ट

चक्रवात के प्रभाव से मध्य प्रदेश के इंदौर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। जानें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान।

2 min read
Google source verification
imd weather forecast aaj ka mausam

Weather Alert : मानसूनी बारिश के बीच एक साथ एक्टिव हुए चार सिस्टम, भारी बारिश का अलर्ट

मानसूनी बारिश के साथ साथ मध्य प्रदेश में एक साथ चार वेदर सिस्टमों के एक्टिव होने का प्रभाव पड़ने वाला है। ऐसे में आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की रफ्तार में और बढ़ोतरी होने वाली है। इसी के चलते रविवार और सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकतर स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसी के साथ भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसी के साथ मौसम विभाग ने रविवार यानी आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट तो भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत 42 जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इधर, सोमवार को बंगाल की खाड़ी में एक नये कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिससे मंगलवार से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- महाकाल लोक की तरह बनने जा रहा है भव्य पीताम्बरा लोक, जानें तैयारियां


एक साथ इतने सिस्टम एक्टिव

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में प्रदेश में चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। पूर्वी और पश्चिमी हवाएं दक्षिणी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में मिल रही हैं। मानसून द्रोणिका वर्तमान में जेसलमेर, दीसा, अहमदाबाद, सिवनी, छत्तीसगढ़ से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी है। दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है। हालांकि, ओडिशा और उससे लगे आंध्रा पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने लगा है। लेकिन, विदर्भ और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक नया चक्रवात बन गया है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास ट्रफ के रूप में बना है।


इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, गुना और नरसिंहपुर में भारी बारिश तो सीहोर, हरदा, इंदौर, रतलाम, मंदसौर और छिंदवाड़ा गरज चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मध्यम और हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें- सरपंच पति ने युवक का किया अपहरण, फिर अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल


24 घंटों में कहां कितनी बारिश ?

पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश के धार जिले में 51.4, सीधी जिले में 44.6, नरसिंहपुर जिले में 42, इंदौर जिले में 42, उज्जैन जिले में 38, खरगोन जिले में 25.6, रतलाम और छिंदवाड़ा जिले में 24, जबलपुर जिले में 18.6, पचमढ़ी में 12.6, सिवनी जिले में 9.8, सतना जिले में 8.7, शिवपुरी जिले में 8, गुना जिले में 7.8, टीकमगढ़ जिले में 7, उमरिया जिले में 6.7, दमोह जिले में 6, बैतूल और खजुराहो जिले में 5.4, नर्मदापुरम और मंडला जिले में 4, रायसेन जिले में 3.4, नौगांव जिले में 2.6, दतिया और खंडवा में 2, भोपाल और मलाजखंड जिले में 1.6, और सागर जिले में 1.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।