
Patwaris (फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP News: मध्यप्रदेश सरकार की स्थानांतरण नीति के तहत पटवारियों को उनके गृह क्षेत्र से हटाने के निर्देश हुए हैं। भोपाल में इस समय 40 पटवारी इस दायरे में आ रहे हैं। अब इनका ट्रांसफर किया जाएगा। 132 पटवारी बीते दस साल से एक ही हल्के और क्षेत्र में जमे हुए हैं। लोग इन्हें अंगद का पांव कहने लगे हैं।
अब इनकी भी ट्रांसफर सूची तैयार की जा रही है। शिवराज सरकार के समय भी ऐसी सूची बनी थी। तब 183 पटवारी दस से पंद्रह साल से एक जगह पदस्थ मिले थे। कुछ को हटाया गया, लेकिन उच्चाधिकारियों की वजह से वे वहीं जमे रहे।
जिले के पटवारियों की कार्यप्रणाली पर हाल ही में सांसद आलोक शर्मा ने भी नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि राजस्व के 80 फीसदी मामलों को पटवारियों ने ही अटकाया हुआ है। इस पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। हालांकि, इसके बाद अभी तक कुछ हुआ नहीं।
यदि कोई राजस्व निरीक्षक अपने गृह क्षेत्र के राजस्व अनुविभाग (एसडीएम क्षेत्र) में पदस्थ है तो उसे हटाया जाएगा। इनका तबादला होगा।
● 225 पटवारी कार्यरत
● 132 एक ही तहसील में 10 साल से
● 40 की पदस्थापना अपने गृह क्षेत्र की तहसील में
● 12 हजार राजस्व मामले लंबित जिले में
● 700 से अधिक शिकायतें आरआई-पटवारियों की
शासन की नीति के अनुसार ही तबादला संबंधी कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन अपने स्तर पर मॉनीटरिंग और कार्रवाई लगातार करता रहता है।- कौशलेंद्र विक्रमसिंह, कलेक्टर
Published on:
30 May 2025 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
