
एक्सप्रेस वे सभी प्रमुख और बड़े हाईवे से जोड़ा जाएगा
भोपाल. मध्यप्रदेश में सड़क निर्माण पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश में नई सड़कों का जैसे जाल सा बिछाया जा रहा है। खास बात यह है कि यहां करीब आधा दर्जन बड़े एक्सप्रेस-वे भी बन रहे हैं जोकि प्रदेश को देश के कई अन्य राज्यों से जोड़ेंगे। इनमें देश का सबसे बड़ा हाईवे दिल्ली—मुंबई एक्सप्रेस वे भी शामिल है जोकि 6 राज्यों को सीधा जोड़ेगा। इसके साथ ही यहां चंबल एक्सप्रेस-वे भी बनाया जा रहा है जो प्रदेश का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। यह एक्सप्रेस वे मध्यप्रदेश को उत्तरप्रदेश और राजस्थान से सीधा कनेक्ट कर देगा।
एमपी में इसकी लंबाई करीब 303 किमी की होगी जबकि शेष हिस्सा अन्य दो राज्यों उत्तरप्रदेश और राजस्थान में बनेगा- चंबल एक्सप्रेस-वे पूरे 404 KM लंबा बन रहा है। एमपी में इसकी लंबाई करीब 303 किमी की होगी जबकि शेष हिस्सा अन्य दो राज्यों उत्तरप्रदेश और राजस्थान में बनेगा। चंबल एक्सप्रेस-वे 6 लेन बनेगा. यह एक्सप्रेस-वे एक साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश को तो जोड़ेगा ही, इसके साथ ही देश के प्रमुख शहरों को भी एक—दूसरे से कनेक्ट करेगा।
चंबल एक्सप्रेस वे सभी प्रमुख और बड़े हाईवे से जोड़ा जाएगा- चंबल एक्सप्रेस वे यूपी के प्रमुख शहर इटावा को राजस्थान के कोटा से कनेक्ट करेगा. इसके साथ ही यूपी के कानपुर को सीधे दिल्ली-मुंबई से जोड़ेगा। दरअसल चंबल एक्सप्रेस वे सभी प्रमुख और बड़े हाईवे से जोड़ा जाएगा।
चंबल एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश-राजस्थान के बॉर्डर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के इटावा से होकर गुजरेगा। यह मध्यप्रदेश के तीन जिलों श्योपुर, मुरैना और भिंड को कनेक्ट कर यहां से आवागमन सुलभ कर देगा। चंबल एक्सप्रेस वे मध्यप्रदेश के श्योपुर से प्रारंभ होगा और यूपी तक जाएगा। इस दौरान चंबल एक्सप्रेस वे बीरपुर, सबलगढ़, झंडुपरो, गोहद, मुरैना, अम्बा, बहरी (भिंड) और उत्तर प्रदेश के इटावा से होकर गुजरेगा. यह कानपुर को दिल्ली मुंबई कॉरिडोर से कनेक्ट करेगा।
एक नजर— चंबल एक्सप्रेस-वे
कुल लंबाई— 404 किमी
एमपी में लंबाई- 303 किमी
राजस्थान में लंबाई -77 किमी
यूपी में लंबाई -18 किमी
लागत— 8250 करोड़ रुपये
Published on:
15 Apr 2022 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
