27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट तय… 22 क्षेत्र में बनेंगी ’42 नई सड़कें’, जल्द शुरु होगा पहला चरण

MP News: सात क्षेत्रों की सड़कों के लिए निर्माण एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 25 करोड़ रुपए की राशि से इन्हें तैयार किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: खराब सड़कों से परेशान एमपी के भोपाल शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पीडब्ल्यूडी अब शहर में नई सड़कें बनाने जा रहा है। अब तक गलियों और कॉलोनियों के अंदर की सड़कों को नगर निगम बनाता था, लेकिन ये पहली बार होगा जब पीडब्ल्यूडी जमीनी काम शुरू करेगा।

शुरुआती में 22 क्षेत्र की 42 सड़कों को चुना गया है। इनमें से सात क्षेत्रों की सड़कों के लिए निर्माण एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 25 करोड़ रुपए की राशि से इन्हें तैयार किया जाएगा। बारिश के बाद यहां काम शुरू होगा। गौरतलब है कि हाल के बजट में शासन ने शहर की अंदरूनी सड़कों को भी पीडब्ल्यूडी से बनवाना तय किया था। इसके लिए अलग से बजट भी तय किया था।

पहले चरण में ये रोड बनेंगी

-4.68 करोड़ रुपए एलबीएलआइ से मनीषा मार्केट मार्ग।

-3.02 करोड़ रुपए हबीबगंज पुलिस स्टेशन से सुभाष स्कूल, साउथ टीटी नगर मार्ग निर्माण।

-3.99 करोड़ रुपए कैंपियन स्कूल, 1100 क्वार्टर, 1100 चौराहा से भोजपुर क्लब रोड।

-0.45 करोड़ रुपए सीएपीटी कान्हासैया व संबंधित मार्ग।

-4.68 करोड़ रुपए डीआरपी लाइन नेहरू नगर की सभी अंधरुनी सड़कें

-4.29 करोड़ रुपए वार्ड क्रमांक 26 बरखेड़ी खुर्द में भवंस भारती स्कूल से दुर्गा मंदिर, वीला भवन के पास सीसी रोड।

-3.83 करोड़ रुपए तुलसी नगर पहुंच मार्ग, 45 बंगला, नार्थ टीटी नगर रोड बीटी रिन्यूअल।

-शासन के निर्देश से ही काम किया जा रहा है। जहां काम करने का कहा है, हम वहां की योजना तय कर एजेंसियां तय कर रहे हैं। संजय मस्के, सीई, पीडब्ल्यूडी