18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! बीमारी का अड्डा बने जिम, हर माह 500 लोग रोगग्रस्त होकर पहुंच रहे अस्पताल

जिम कल्चर कर रही बीमार, जिम ट्रेनर और यूट्यूब की फ़ूड सप्लीमेंट्स की सलाह पड़ रही भारी, लंबाई बढ़ाने फूड सप्लीमेंट लेकर बीमार हो रहे हैं युवा

less than 1 minute read
Google source verification
gym.png

फूड सप्लीमेंट लेकर बीमार हो रहे हैं युवा

भोपाल. स्मार्ट दिखने के लिए कोई लंबाई बढ़ाने की दवा ले रहा है तो कोई मोटा होने के लिए हैवी फूड सप्लीमेंट। इससे शरीर को नुकसान रहा है। हर माह 500 से अधिक युवा बीमारी से ग्रहित होकर डॉक्टरों के पास जा रहे हैं।

केस.1 ले जाना पड़ा डॉक्टर के पास
16 साल का करोंद निवासी गोलू मॉडल बनने की चाह में जिम जाने लगा। जिम वाले ने उसे 10 हजार रुपए की प्रोटीन पाउडर और टेबलेट्स बेच दिया। हाइट तो बढ़ी नहीं, बीमार हो गया। पेरेंट्स उसे चिकित्सक के पास ले गए।

केस.2 छह महीने बाद वो एनिमिक हो गई
अरेरा कॉलोनी की 22 वर्षीय आस्था दुबले होने के लिए कीटो डाइट लेने लगी. यूट्यूब से देखकर खास प्रकार की चाय पीने लगी। 6 महीने बाद वो एनिमिक हो गयी। पीरियड्स डिस्टर्ब हो गए। चिड़चिड़ापन बढऩे लगा। अंततः उसे डायटीशियन के पास जाना पड़ा।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
ध्यान रखें 90 प्रतिशत मामलों में पेरेंट्स की हाइट कम है तो बच्चे की भी हाइट कम रहेगी- ओर्थोपेडिक डॉ अनुराग तिवारी बताते हैं कि 16 से 18 ऐज अटेंड हो जाने के बाद हाइट पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। फूड सप्लीमेंट बॉडी को नुकसान पहुंचाते हैं। यह भी ध्यान रखें 90 प्रतिशत मामलों में पेरेंट्स की हाइट कम है तो बच्चे की भी हाइट कम रहेगी।

हाइट बढ़ने की ऐज 12 से 15 के बीच होती है।18 वर्ष तक बदलाव सामने आते हैं- डाइटीशियन डॉ विनीता मेवाड़ा के मुताबिक टीनेजर में काफी ज्यादा हार्मोन्स चेंज होते हैं। हाइट बढ़ने की ऐज 12 से 15 के बीच होती है।18 वर्ष तक बदलाव सामने आते हैं। लड़कियां स्लिम ट्रिम दिखने के लिए डाइट कम कर देती हैं।