24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500 रुपए लगेगी सीएलसी राउंड में फीस, इसलिए अभी 100 रुपए में कराएं रजिस्ट्रेशन

मध्यप्रदेश में 12 वीं कक्षा उत्र्तीण कर चुके विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालयों में प्रवेश लिया जा रहा है, कॉलेजों में प्रवेश के लिए तीन चरणों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है.

2 min read
Google source verification
500 रुपए लगेगी सीएलसी राउंड में फीस, इसलिए अभी 100 रुपए में कराएं रजिस्ट्रेशन

500 रुपए लगेगी सीएलसी राउंड में फीस, इसलिए अभी 100 रुपए में कराएं रजिस्ट्रेशन

भोपाल. मध्यप्रदेश में 12 वीं कक्षा उत्र्तीण कर चुके विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालयों में प्रवेश लिया जा रहा है, कॉलेजों में प्रवेश के लिए तीन चरणों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत अभी पहला चरण चल रहा है, अगर आपको भी इस साल महाविद्यालय में प्रवेश लेना है, तो देर नहीं करें, क्योंकि शुरूआत में आपको रजिस्ट्रेशन के लिए महज 100 रुपए ही फीस चुकानी होगी, लेकिन अगर आपने देर कर दी तो फिर सीएलसी राउंड में सीधे 500 रुपए फीस चुकानी पड़ेगी।

कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है। 17 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन अभी भी पंजीयन कम है। इस बार विभाग ने पहले राउंड के बाद सीधे तीन सीएलसी राउंड आयोजित करने की योजना बनाई है। इसलिए इस बार पहले राउंड में पंजीयन की रफ्तार धीमी है। पहले राउंउ में पंजीयन कराने वाले विद्यार्थियों को सीएलसी राउंड के लिए 5 गुना फीस देना होगी। अभी पहले राउंड मेें छात्रों को 100 रुपए पंजीयन शुल्क देना है। जबकि सीएलसी राउंड में 500 रुपए फीस लगेगी। पंजीयन नि:शुल्क है। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के 30 व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 31 मई तक पंजीयन होंगे। दस्तावेज सत्यापन इस साल भी ऑनलाइन किए जाएंगे। स्नातक पाठ्यक्रम में दस्तावेज सत्यापन के लिए 1 जून व स्नातकोत्तर के लिए 2 जून तक का समय दिया है। वहीं स्नातक में प्रवेश की पहली सूची 6 जून व स्नातकोत्तर में पहली सूची 7 जून को जारी होगी।


पहला राउंड- स्नातक पाठ्यक्रम में 3 से 11 जून तक इस राउंड के पंजीयन होंगे। 16 जून को दूसरी काउंसलिंग की सूची कॉलेज स्तर पर लगेगी। पसंद का कॉलेज अलॉट होने पर इसी दिन से राउंड होगा 19 जून तक फीस ऑनलाइन जमा करना होंगी। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में 4 से 13 जून तक दूसरे राउंड के लिए पंजीयन होंगे। यह नए छात्र करेंगे। वे छात्र जिन्हें पसंद का कॉलेज नहीं मिला है, वे दोबारा च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। दूसरी सूची 17 को आएगी। छात्र 20 जून फीस जमा कर सकेंगे।

दूसरा राउंड - स्नातक पाठयक्रम में 13 से 20 जून तक पंजीयन होंगे। 24 जून को तीसरी काउंसलिंग की लिस्ट कॉलेज स्तर पर लगेगी। 29 जून को सूची अपग्रेड होगी। 29 जून से 1 जुलाई तक फीस जमा होगी। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम- 14 जून से 21 जून तक पंजीयन होंगे। 25 जून को सूची जारी होगी। बताया जाता है कि 25 जून से 29 जून तक विषय परिवर्तन होगा। 30 जून को सूची अपग्रेड होगी व 30 जून से 2 जुलाई तक फीस जमा होगी।

यह भी पढ़ें : 16 साल के लड़के को लेकर भागी 32 साल की महिला, नाबालिग पर आया तलाकशुदा का दिल

तीसरा राउंड - स्नातक पाठयक्रम- 22 से 28 जून तक पंजीयन होंगे। 2 जुलाई को चतुर्थ काउंसलिंग की लिस्ट कॉलेज स्तर पर लगेगी। 2 जुलाई से 5 जुलाई तक विषय परिवर्तन होगा। 6 जुलाई को सूची अपग्रेड होगी। 6 जुलाई से 1 8 तक फीस जमा होगी। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम- 23 जून से 30 जून तक पंजीयन होंगे। 4 जुलाई को सूची जारी होगी।4 जुलाई से 7 जुलाई तक विषय परिवर्तन होगा। 8 जुलाई को सूची अपग्रेड होगी व 8 जुलाई से 11 जुलाई तक फीस जमा होगी।