script5000 youth ran in Run Bhopal Run, watch video | रन भोपाल रन में दौड़े 5000 युवा, देखें वीडियो | Patrika News

रन भोपाल रन में दौड़े 5000 युवा, देखें वीडियो

locationभोपालPublished: Dec 04, 2022 10:36:24 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

युवाओं ने दौड़ लगाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया, इस दौरान शहर के कई रूट डायवर्ट कर दिए थे.

रन भोपाल रन में दौड़े 5000 युवा, देखें वीडियो
रन भोपाल रन में दौड़े 5000 युवा, देखें वीडियो

भोपाल. राजधानी भोपाल में रविवार को रन भोपाल रन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में शामिल युवाओं ने दौड़ लगाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया, इस दौरान शहर के कई रूट डायवर्ट कर दिए थे, सुबह 6 बजे से शुरू हुई दौड़ 8 बजे बाद तक चली, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक ने शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.