16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पवन-विपिन, आर्यन-हर्षुल, गुरप्रीत-हार्दिक की जोडियां फायनल में

5वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता

2 min read
Google source verification
news

पवन-विपिन, आर्यन-हर्षुल, गुरप्रीत-हार्दिक की जोडियां फायनल में

भोपाल। स्थानीय पुलिस जिम्नेशिम हॉल में खेली जा रही 5वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता में पवन जैन-विपिन माहेश्वरी, आर्यन-हर्षुल व गुरप्रीत-हार्दिक की जोडिय़ों ने विभिन्न वर्गों के खिताबी मुकाबलों में प्रवेश कर लिया। पुरुष एकल में दूसरी वरीय विकास मिश्रा, चौथी वरीय नील गायकवाड, 45 वर्ष वर्ग एकल में कुलवंत पुरी तथा युगल में कुलवंत पुरी-राजीव सक्सेना की जोडिय़ां सेमीफायनल में पहुंच गई। प्रतियोगिता का आयोजन मप्र पुलिस तथा लाल परेड मैदान स्पोट्र्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। फाइनल मुकाबले रविवार को सुबह 10.30 बजे से खेले जाएंगें।

वहीं, दूसरी ओर 55 वर्ष वर्ग में पवन जैन व विपिन माहेश्वरी ने सलीम व शकील की जोड़ी ने पहला गेम 21-10 से जीता। दूसरे गेम में पराजित जोड़ी ने मैच में वापसी का प्रयास किया, लेकिन विजेता जोड़ी ने अच्छा तालमेल व आक्रमक खेल दिखाकर 21-15 से गेम व मैच अपने नाम कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। बालक अंडर-13 वर्ग के युगल सेमीफाइनल में दूसरी वरीयताधारी आर्यन व हर्षुल नारंग ने कश्मकश भरे मुकाबले में आर्य प्रताप व सार्थक की जोड़ी को पहला गेम 17-21 से पराजित होने के बाद 21-18, 21-19 से शिकस्त दी। वहीं, अंडर-15 बालक युगल सेमीफाइनल में गुरप्रीत व हार्दिक ने बिना किसी परेशानी के आशीष गुप्ता व मोहित शाह को सीधे गेमों में 21-10, 21-14 से हराकर फाइनल में कदम रखा।

विवेक-मुकेश की जोड़ी सेमीफाइनल में

पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दूसरे वरीय विकास मिश्रा को रवि राय के विरुद्ध जीत दर्ज करने में ऐडी चोटी का जोर लगाना पड़ा। विकास ने यह रोमांचक मुकाबला 21-10, 21-23, 21-14 से अपने नाम किया। चौथी वरीय नील गायकवाड भी तीन गेम 21-14, 16-21, 21-18 में जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे। 45 वर्ष वर्ग में कुलवंत पुरी-राजीव सक्सेना ने हबीब-कमलेश को आसानी से 21-9, 21-14 से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की। इस वर्ग में विवेक तत्ववादी-मुकेश सिंह ने गिरीश-उमेश मंघरानी को कड़े संघर्ष के बाद 21-18, 24-22 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा।