31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में बंद हो सकते हैं हजारों स्कूल, लाखों छात्रों के भविष्य पर संकट, जानें वजह

MP News : मध्य प्रदेश के 6 हजार से ज्यादा स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया है। इनमें कई बड़े विद्याल भी शामिल हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इन स्कूलों की मान्यता रद्द हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

MP News : मध्य प्रदेश के निजी स्कबलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों का भविष्य संकट मंडराने लगा है। बोर्ड कक्षा की परीक्षा के बाद नए सत्र की शुरुआत होना हैं। लेकिन, उससे पहले ही राज्य में बड़े पैमाने पर स्कूलों पर ताले लटक सकते हैं। खास बात ये है कि, इनमें कई नामवर स्कूलों के नाम भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में करीब 6 हजार से ज्यादा स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन ही नहीं किया है। बताया जा रहा है कि करीब, 12 हजार स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन तो किया था, लेकिन मान्यता प्राप्त करने के लिए उन्होंने अधूरे दस्तावेज लगाए थे। यानी आवेदन करने वाले स्कूल भी नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते माना जा रहा है कि, आगामी दिनों में मध्य प्रदेश के निजी स्कूल बड़े पैमाने में बंद हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- CM योगी अदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, STF ने आरोपी को MP से दबोचा

10 फरवरी तक करना था आवेदन

ये भी बता दें कि, स्कूलों की मान्यता के रिन्युअल का आवेदन करने का समय शिक्षा विभाग द्वारा 10 फरवरी तक निर्धारित किया गया था। नए नियम को लेकर स्कूल संचालक भोपाल में प्रदर्शन कर चुके हैं। इसे लेकर शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया था। इनमें मुख्य रूप से नए नियम में रजिस्टर्ड किरायेनामे का विरोध किया गया था।

Story Loader